Sen your news articles to publish at [email protected]
Bihar News: भामाशाह की जयंती पर बिहार बीजेपी के मुखिया सम्राट चौधरी ने कहाकि हम लोग सीएम नीतीश कुमार को हम सियासी तौर पर मिट्टी में मिला देंगे।
सम्राट चौधरी ने कहाकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश की तरह हम पलटी नहीं मारते। पलटासन तो केवल उन्हीं के पास है। भाजपा ने सींचकर किसी व्यक्ति को कहां से कहां पहुंचा दिया।
Bihar News: भामाशाह की जयंती पर बिहार भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि हम लोग बिहार के मुख्यमंत्री के तरह पलटी नहीं मारते हैं। पलटासन तो केवल उन्हीं के पास है। भाजपा ने सींचकर किसी व्यक्ति को कहां से कहां पहुंचा दिया। अगर बीजेपी के 34 विधायकों का समर्थन नहीं होता तो गरीबों के जो मसीहा बनते हैं, लालू प्रसाद जी, उनकी राजनीति ही नहीं पैदा होती।
इतना ही नहीं सम्राट ने आगे कहाकि हमारे नेता पीएम नरेंद्र मोदी ने कमिटमेंट किया था कि नीतीश कुमार को ही मुख्यमंत्री बनाना है। इसलिए कार्यकर्ताओं ने काफी मेहनत की, लेकिन इसके बावजूद नीतीश कुमार भाग गए। अब जब वह भाग ही गए, तो हमलोग तो उनको राजनीतिक तौर पर नीतीश कुमार मिट्टी में मिलाने का काम करेंगे।
साल 2024 और वर्ष 2025 में हम लोगों को पूरी तरह कमिटमेंट करना होगा कि जिस तरह से यूपी में अपराधी, आतंकवादी और उग्रवादी मिट्टी में मिलाने का काम किया जा रहा है। उसी तरह बिहार में राजनीतिक तौर पर नीतीश कुमार को मिट्टी में मिलाने का काम किया जाएगा।
इससे पहले सम्राट ने कहाकि नीतीश कुमार को तो भाजपा के कार्यकर्ताओं ने 5 बार कंधे पर उठाकर राजभवन तक पहुंचाया कि आप मुख्यमंत्री बनो। वर्ष 2020 के चुनाव में नीतीश कुमार की लोकप्रियता खत्म हो चुकी थी, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने कई बार कहाकि आपको काफी मेहनत करना पड़ेगी, लेकिन नीतीश कुमार कहते थे, नहीं हो जाएगा। तंज कसते हुए सम्राट ने कहाकि अरे कैसे हो जाएगा, जनता तैयार नहीं है, आपको देखने के लिए। अब आप इतना पलटी मार चुके हैं कि बीजेपी के एक-एक कार्यकर्ताओं को बदला लेना है।
Bihar News:प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी चौधरी ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की सरकार है, लेकिन वह भी अपने राज्य के विकास के लिए दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री मोदी से पैसा मांगने के लिए झोला लेकर पहुंच जाती है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली कभी पैसा मांगने नहीं जाते। कभी उन्होंने नहीं कहा कि हम लोगों को एयरपोर्ट बना दीजिए।
रक्सौल एयरपोर्ट पर बोलते हुए उन्होंने कहाकि केंद्र सरकार ने रक्सौल में एयरपोर्ट बनाने के लिए 263 करोड़ की राशि उपलब्ध करवाई गई। इनके पास जमीन ही नहीं है। 9 साल हो गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शपथ ग्रहण किए हुए। बगल के झारखंड में चार एयरपोर्ट और उत्तर प्रदेश में 8 एयरपोर्ट बन गए। लेकिन बिहार में नहीं बना, क्योंकि हमारे मुख्यमंत्री जी सीधे हाथ उठा देते हैं। इसलिए हम लोगों कमिटमेंट करना होगा कि बिहार में सिर्फ लोकप्रिय सरकार की स्थापना करना जरूरी है। नरेंद्र मोदी जी को ताकत देना है तो बिहार में 40 के 40 सीटें जीतनी होगी।
Bihar News:सम्राट चौधरी ने कहा कि शनिवार को हमलोग भामाशाह की जयंती मना रहे हैं। उनका इतिहास सारे लोग जान रहे हैं। उन्होंने इस देश के निर्माण में कितना सहयोग किया, यह सब लोग जानते हैं। लोग तो लड़ते हैं, लेकिन पूरा दान करके लड़ें। यह दूसरा कोई व्यक्ति नहीं कर सकता है।
एक दानवीर कर्ण थे और दूसरे भामाशाह हुए। इन्होंने अपनी पूरी संपत्ति को अपना पूरा जीवन एक राजा को दान कर दिया। याद कीजिए 1980 और 1985 के दौर को, उस समय भाजपा को वोट करने से लोग भागते थे, लेकिन तब भी कोई थे, तो केवल भामाशाह के परिवार वाले थे, जो कि भाजपा के साथ खड़े रहे। भामाशाह के परिवार वालों ने लाठी और गोली खाकर भी कांग्रेस के अत्याचार का विरोध करते हुए भारतीय जनता पार्टी को खींचने का काम किया।