Sen your news articles to publish at [email protected]
New Sansad: पीएम मोदी ने किया नए संसद भवन का उद्घाटन, बोले – बनेगा आत्मनिर्भर भारत के सूर्योदय का साक्षी
New Sansad: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देश के नए संसद भवन का उद्घाटन किया। नए संसद भवन के उद्घाटन पर पीएम मोदी ने कहाकि आत्मनिर्भर भारत के सूर्योदय का साक्षी बनेगी संसद। वहीं कांग्रेस ने कहा-इमारत नहीं जनता की आवाज़ से चलता है लोकतंत्र।
New Sansad: बता दें कि विपक्ष के विरोध को दरकिनार कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के नए संसद भवन का उद्घाटन किया। अधिकतर विपक्षी दल इस समारोह में शामिल नहीं हुए। उनका तर्क है कि प्रधानमंत्री के बजाये देश की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को संसद भवन का उद्घाटन करना चाहिए था।
New Sansad: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बने इस नए संसद भवन ने ब्रितानी काल के संसद भवन की जगह ले ली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सेंगोल भेंट किया गया जो तमिल राजशाही के दौरान शासन का प्रतीक था
New Sansad: नये संसद भवन का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा ”आज 28 मई 2023 का यह दिन ऐसा ही शुभ अवसर है। देश आज़ादी के 75 वर्ष होने पर अमृत महोत्सव मना रहा है। आज सुबह ही संसद भवन परिसर में सर्व पंथ प्रार्थना हुई है.।’
”मैं सभी देशवासियों को इस स्वर्णिम क्षण की बहुत बधाई देता हूं। यह सिर्फ भवन नहीं है यह 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है। यह हमारे लोकतंत्र का मंदिर है।”
उन्होंने कहा, ”यह नया भवन हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के सपने को साकार करने का साधन बनेगा. यह नया भवन आत्मनिर्भर भारत के सूर्योदय का साक्षी बनेगा।”
”यह नया भवन विकसित भारत के संकल्पों की सिद्धि होते हुए देखेगा. नए रास्तों पर चलकर ही नए प्रतिमान गढ़े जाते हैं. आज नया भारत नए लक्ष्य तय कर रहा है. नया जोश है, नई उमंग है, दिशा नई है, दृष्टि नई है.”
हाथ में तिरंगा लिए ज़मीन पर गिरी महिला पहलवानों की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और विपक्ष के कई नेताओं ने इस तस्वीर को साझा करते हुए पुलिस के रवैये को तानाशाही बताया।
हालांकि नए संसद भवन के उद्घाटन के जश्न पर पहलवानों के प्रदर्शन का साया भी रहा और राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतज़ाम किए गए।
प्रदर्शनकारी पहलवानों और किसान संगठनों ने जंतर-मंतर से संसद भवन तक मार्च निकालना चाहा जिसे दिल्ली पुलिस ने रोक दिया।
पुलिस ने ओलंपिक मेडल विजेता पहलवानों समेत प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया और अलग-अलग थानों में पहुंचा दिया।