Sen your news articles to publish at [email protected]
UPCL: आईपीएल की तर्ज पर यूपी क्रिकेट लीग में 5 करोड़ में फ्रेंचाइजी बिकेगी। 16 अगस्त को लखनऊ में नीलामी होगी। यूपीसीएल में हर फ्रेंचाइजी को कोच व स्पोर्ट्स स्टॉफ भी मिलेगा। कोच व स्टॉफ में पूर्व खिलाड़ी शामिल होंगे।
UPCL: यूपीसीए के सीईओ अंकित चटर्जी ने बताया कि यूपीसीएल में हर फ्रेंचाइजी को कोच व स्पोर्ट्स स्टॉफ भी मिलेगा। कोच व स्टॉफ में पूर्व खिलाड़ी शामिल होंगे।
UPCL: प्रदेश में पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तर्ज पर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) की उत्तर प्रदेश क्रिकेट लीग का आयोजन होने जा रहा है। मंगलवार को लीग में शामिल छह टीमों की फ्रेंचाइजी के लिए बिड निकाली गई है। इच्छुक लोग 11 अगस्त तक 50 हजार रुपये देकर बिड हासिल कर सकते हैं।
UPCL: टीम की फ्रेंचाइजी के लिए न्यूनतम बेस प्राइस पांच करोड़ है। यूपीसीए 15 अगस्त को सभी बिड के नाम घोषित करेगा। 16 को लखनऊ में बिड नीलामी प्रक्रिया होगी। टीम के लिए नीलामी होगी। कानपुर से भी दो उद्योगपति फ्रेंचाइजी खरीदने का मन बना रहे हैं।
उत्तर प्रदेश क्रिकेट लीग टी-20 में उत्तर प्रदेश के छह शहरों कानपुर, लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, मेरठ और नोएडा के नाम पर टीमें होंगी। हर शहर की टीम नीलामी में शामिल होगी। सालाना 100 करोड़ नेटवर्थ रखने वाली फ्रेंचाइजी को पांच साल के मौका मिलेगा।
पूर्व खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
UPCL: यूपीसीए के सीईओ अंकित चटर्जी ने बताया कि यूपीसीएल में हर फ्रेंचाइजी को कोच व स्पोर्ट्स स्टॉफ भी मिलेगा। कोच व स्टॉफ में पूर्व खिलाड़ी शामिल होंगे। इनको इसलिए शामिल किया गया है, क्योंकि पूर्व क्रिकेटर यहां के खिलाड़ियों, स्टेडियम व माहौल को बेहतर जानते हैं। ऐसे में ये पूर्व क्रिकेटर फ्रेंचाइजी को खिलाड़ी चुनने में मदद करेंगे।
सीईओ अंकित चटर्जी ने बताया कि यूपीसीएल में एक खिलाड़ी का बेस प्राइज 25 हजार रुपये का होगा। खिलाड़ी के घरेलू, आईपीएल, चैलेंजर ट्रॉफी, इंडिया ए, बी के लिए खेलने वाले खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर उनकी कीमत 15 से 20 लाख रुपये तक भी जा सकती है।