Sen your news articles to publish at [email protected]
Krishna Janmotsava: राधा-गोपी बन मनाया कृष्ण जन्मोत्सव
Krishna Janmotsava: कृष्ण जन्मोत्सव के उत्साह के साथ कजरी तीज के उत्सव की झलक लखनऊ के इंदिरानगर में सत्य सनातन नारी शक्ति के हुए कार्यक्रम में दिखाई दी।
नंदलाला के जन्मोत्सव का उल्लास महिलाओं ने राधा, गोपियों के श्रृंगार में सज धज कर मनाया। सनातन धर्म को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से सनातन ध्वजवाहिका सपना गोयल के संयोजन में सावित्री प्लाजा में भजन-कीर्तन का यह आयोजन संपन्न हुआ।
गणपति स्तुति- गाइये गणपति जग वंदन…. से कार्यक्रम की शुरुआत मंजूलता व सुरभि के दल ने की। सखियों ने आगे- मेरी अंबे मईया मेरी जगदंबे मईया…., लोग कहते तुमने सबको जीवन दिया…., बंशी बाज रही वृन्दावन झूला झूल रही राधा प्यारी…., झूला झूल रहे कदंब की डार….गीत गाए। बीना श्रीवास्तव के गीत- नेग दे दो यशोदा माई लाल की बधाई…. गीत पर प्रतिभा बलियान, आशा राय, कंचन श्रीवास्तव ने- सुन्दर नृत्य किया।
रजनी शुक्ला ने लगन तुमसे लगा बैठे, जो होगा देखा जायेगा….भजन गाया। हारमोनियम पर मंजूलता, ढोलक पर आरती शुक्ला ने संगत देकर प्रस्तुतीकरण को मोहक बना दिया। अंत में आभार पुनीता भटनागर ने व्यक्त किया।