Vimarsh News
Khabro Me Aage, Khabro k Pichhe

Bihar IPS-DSP Transfer: बिहार में 2 आईपीएस और 33 डीएसपी बदले, कांग्रेस से भिड़ने वाली पुलिस अफसर भी शामिल

0 88

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Bihar IPS-DSP Transfer: बिहार में DSP Rank के 33 और 2 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया। इस लिस्ट में पूर्व सांसद, पूर्व आईपीएस अधिकारी और कांग्रेस नेता निखिल कुमार से भिड़ने वाली महिला IPS अफसर को पटना भेज दिया गया।

 

ट्रांसफर के तहत कृष्ण मुरारी प्रसाद को एसडीपीओ विधि व्यवस्था पटना बनाया गया है। सतीश कुमार को वजीरगंज गया का एसडीपीओ बनाया गया है। इस ट्रांसफर के बाद शशि शंकर कुमार को सदर कटिहार का एसडीपीओ बनाया गया। 

 

इस बड़े प्रशासनिक उलटफेर के बाद बिहार शरीफ, नालंदा के नए एसडीपीओ नुरुल हक को बनाया गया है। जबकि कटिहार बारसोई का एसडीपीओ जावेद अंसारी को बनाया गया है। अजय प्रसाद को नवादा का एसडीपीओ बनाया गया। 

 

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

सुमित कुमार को एसडीपीओ हिलसा बनाया गया है। मोहम्मद अमानुल्लाह खान को औरंगाबाद का SDPO बनाया गया। खगड़िया गोगरी के एसडीपीओ का कार्यभार रमेश कुमार संभालेंगे। 

 

परवेद्र भारती को सदर मधेपुरा का एसडीपीओ बना कर भेजा गया। रहमत अली एसडीपीओ सदर खगड़िया बनाए गए। धीरज कुमार एसडीपीओ बक्सर बनाए गए, जबकि प्रकाश कुमार एसडीपीओ गया बनाए गए। इस लिस्ट में अमित कुमार इस दीपू इमामगंज गया बनाए गए। कुमार देवेंद्र एसडीपीओ बगहा बनाए गए हैं. राकेश कुमार रंजन एसडीपीओ महाराजगंज सिवान बनाए गए।

 

साथ ही संदीप गोल्डी एसडीपीओ धमदाहा, अविनाश कुमार एसडीपीओ उदय किशनगंज बनाए गए। सतीश सुमन एसडीपीओ जमुई, नबी अनवर एसडीपीओ लकी दलसिंहसरा, अशोक कुमार एसडीपीओ झंझारपुर, सुधीर कुमार एसडीपीओ फुलवारी बनाए गए। दिलीप कुमार एसडीपीओ सासाराम बनाए गए हैं. राम कृष्ण एसडीपीओ सीतामढ़ी बनाए गए।

 

सौरभ जयसवाल को एसडीपीओ बोधगया बनाया गया। नवल किशोर एसडीपीओ सोनपुर बनाए गए। राज किशोर कुमार एसडीपीओ बेलहर बांका बनाए गए। सुबोध कुमार एसडीपी पटरी दयाल मोतिहारी बनाए गए। जयप्रकाश सिंह सीडीपीओ नरकटियागंज बेतिया बनाए गए। आलोक कुमार एसडीपीओ सुपौल बनाए गए। तारापुर मुंगेर बनाए गए। ओमप्रकाश अरुण एसडीपीओ नवगछिया बनाए गए। विनय कुमार राय एसडीपीओ बलिया बेगूसराय बनाए गए।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -
Leave a comment
Off