Vimarsh News
Khabro Me Aage, Khabro k Pichhe

Amit Shah Rally: अमित शाह की बिहार में रैली, लालू-नीतीश पर जमकर बरसे

0 110

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Amit Shah Rally: अमित शाह की आज बिहार में रैली थी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के झंझारपुर में रैली को संबोधित किया. उन्होंने इस दौरान इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी पुराने रिकॉर्ड को तोड़ेगी और 40 में से 40 सीटों पर जीत हासिल करेगी.

 

इंडिया गठबंधन पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि इस गठबंधन को स्वार्थ के लिए बनाया गया है. इसकी वजह से बिहार में फिर से जंगलराज आ रहा है.लालू यादव को लेकर उन्होंने कहा कि लालू जी फिर से एक्टिव हो गए हैं, नीतीश जी इन-एक्टिव हो गए हैं. नया गठबंधन किया है. नाम कोई भी बदले यह वही लालू प्रसाद हैं, जिन्होंने बिहार को पीछे ढकलने का काम किया है.

 

अमित शाह ने कहा कि माता जानकी की धरती पर आए हुए सभी का स्वागत और प्रणाम. यही भूमि ने दुनियां में मधुबनी पेंटिंग से देश-विदेश में पहुंचाने का काम किया है. रक्षा बंधन की छुटटी को बिहार सरकार ने निरस्त किया है. उन्होंने कहा कि 2024 में चुनाव आने वाला है. झंझारपुर की जनता जिस उत्साह के साथ मोदी जी के साथ आई है, हमें पूरा विश्वास है कि यहां की जनता भारी मतों से विजयी बनाएगी.

 

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

उन्होंने कहा कि तेल और पानी नीतीश और लालू का गठबंधन है. तेल पानी को मैला कर देता है. प्रधानमंत्री बनने के लिए गठबंधन किया है. वह गठबंधन उन्हें डुबाने वाला है.

 

उन्होंने कहा कि लालू जी गरीब की बात करते हैं, लेकिन लालू जी ने बिहार के किसानों को क्या दिया. मोदी ने बिहार के 86 लाख किसानों को हर साल 6000 रुपए दिया है. 80 लाख से ज्यादा लाभार्थियों को पांच लाख तक पूरा स्वास्थ्य का खर्च मुफ्त में करने के काम नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत योजना से किया है.

 

अमिथ शाह ने कहा कि यह गठबंधन स्वार्थ का गठबंधन है. लालू प्रसाद अपने बेटे को सीएम बनाना चाहते हैं और नीतीश कुमार हर बार की तरह पीएम बनाना चाहते हैं, लेकिन नीतीश कुमार की दाल नहीं गलेगी, क्योंकि वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. उन्होंने कहा कि ये लोग तुष्टिकरण की राजनीति कर बिहार में जंगलराज की वापसी करना चाहते हैं.

 

अमित शाह ने कहा कि झंझारपुर की जनता जिस उत्साह के साथ मोदी जी के साथ आई है. हमें पुरा विश्वास है यहां की जनता भारी मतों से विजयी बनाएगी. पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में जी20 की बैठक हुई.ये G20 ने भारत के गरीब के लिए दरवाजे खोलने का काम किया है. G 20 में नालंदा विश्वविद्दालय और मधुबनी पेंटिंग की धुम रही है.चंद्रयान की सफलता से देश का मान बढ़ा है.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -
Leave a comment
Off