Sen your news articles to publish at [email protected]
MP BJP Second List: एमपी में बीजेपी के उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, केंद्रीय मंत्री से लेकर कई सांसदों को टिकट, शिवराज सिंह का आया रिएक्शन
MP BJP Second List:मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव इस साल होने वाला है. इसके अलावा कुछ और राज्यों के चुनाव भी होंगे. अब बीजेपी ने 39 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. लेकिन, इस लिस्ट के बाद सियासी घमासान मच गया है. इस लिस्ट में बीजेपी ने कई दिग्गजों को मैदान में उतारा है.
अब प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान सामने आया है. सीएम शिवराज ने कहा है कि यह अद्भुत है, अभूतपूर्व है और इसने भारतीय जनता पार्टी की महाविजय को सुनिश्चित कर दिया है.शिवराज सिंह ने कहा कि बीजेपी लगातार विजय पथ पर बढ़ रही है.
कांग्रेस को लेकर भी शिवराज सिंह ने निशाना साधा. उन्होंने दावा किया कि वे काफी परेशान है. उन्हें कुछ समझ में नहीं आ रहा है. आपको बता दें कि बीजेपी ने सोमवार को जिन सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की, उनमें से 36 हारी हुई सीटें हैं, जबकि इसमें तीन सीटें जीती हुई हैं.
सेकेंड लिस्ट में बीजेपी ने सांसदों को भी टिकट दिया है.इस लिस्ट में BJP ने दिग्गजों को चुनावी मैदान में उतारकर बड़ा दांव खेला है. इससे पहले बीजेपी ने 39 उम्मीदवारों की लिस्ट 17 अगस्त को जारी की थी. ये बीजेपी की ओर से उम्मीदवारों की पहली लिस्ट थी.
बीजेपी ने अपने सांसदों और मंत्रियों पर दांव खेला है. यानी दूसरी लिस्ट में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद सिंह पटेल और फग्गन सिंह कुलस्ते के अलावा कई और सांसदों को भी जगह दी गई है. बीजेपी ने अपनी दूसरी लिस्ट में सिंधिया के खेमे के करीब आधा दर्जन नेताओं को टिकट दिया है.
यानी बीजेपी ने सिंधिया खेमे को भी खुश करने की कोशिश की है.इसमें पूर्व मंत्री इमरती देवी, श्रीकांत चतुर्वेदी, मोहन सिंह राठौड़, रघुराज कंसाना, हिरेंद्र सिंह बंटी को प्रत्याशी बनाया गया है.