Sen your news articles to publish at [email protected]
BJP MP CANDIDATES: बीजेपी की दूसरी लिस्ट के बाद अमित शाह टटोलेंगे MP की नब्ज, भोपाल में होगा दौरा
BJP MP CANDIDATES: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भोपाल आएंगे . रविवार 1 अक्टूबर को भोपाल दौरा संभावित है. बीजेपी की दूसरी सूची जारी होने के बाद संगठन की नब्ज टटोलने आएंगे.
इस दौरान संगठन और सरकार से चर्चा भी एमपी चुनाव की पूरी रणनीति अमित शाह के ही हाथों में है.
अक्टूबर के पहले या दूसरे हफ्ते में आचार संहिता लगने का अनुमान जताया जा रहा है. इसलिए शाह के दौरा अहम माना जा रहा है.
दूसरी लिस्ट ने हर किसी को चौंकाया
बता दें कि विधानसभा चुनावों को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस बार भी 39 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं. प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट की खास बात ये है कि इसमें 3 केंद्रीय मंत्रियों समेत 7 सांसदों को भी टिकट देकर मैदान में उतारा गया है.
सांसद और केंद्रीय मंत्री भी मैदान में
लिस्ट में कई चौंकाने वाले नाम शामिल हैं. इसमें नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय और प्रहलाद पटेल जैसे दिग्गजों के नाम शामिल हैं. इससे पहले बीजेपी ने पहली लिस्ट में भी 39 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई थी.