Sen your news articles to publish at [email protected]
NITISH KA HINDI PREM: नीतीश का हिंदी प्रेम, अंग्रेजी बोर्ड देखकर लगाई फटकार
NITISH KA HINDI PREM: बिहार के सीएम नीतीश कुमार फिर से अंग्रेजी पर भड़के उठे. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकारा. उन्होंने अंग्रेजी को देखकर ये तक कहा दिया कि आपलोग हिंदी के महत्व को खत्म करना चाहते हैं. आपको बता दें कि नो बांका के दौरे पर थे. इस दौरान अग्रेंजी के बोर्ड देखकर भड़क गए. इस वजह से उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकार भी लगाई.
NITISH KA HINDI PREM: सीएम नीतीश ने अंग्रेजी के बोर्ड को हटाने का भी निर्देश दिया. आपको बता दें कि नीतीश कुमार एक सरकारी अस्पताल का लोकार्पण करने पहुंचे थे. इसके अलाव उन्होंने कई योजनाओं का लोकार्पण किया. अभियान बसेरा के तहत लोगों को जमीन पर्चा भी बांटा.बोर्ड के बदलवाने का निर्देशः सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि किसने उद्घाटन करवाया है, ये गलत है. हम सभी लोग हिंदी में पढ़े लिखे हैं.
सीएम नीतीश कुमार ने वहां मौजूद अधिकारी को तुरंत बोर्ड के बदलवाने का निर्देश दिया है. सीएम के गुस्सा होने से अधिकारी महकमे में हड़कंप मच गया.बांका में कई योजनाओं का उद्घाटनः दरअसल, सीएम नीतीश कुमार मंगलवार को बिहार के जमुई और बांका में कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के लिए पहुंचे.
मॉडल अस्पताल का उद्घाटनः सीएम नीतीश कुमार बांका में 13 करोड़ 90 लाख 18 हजार 452 का मॉडल अस्पताल का उद्घायन और भूमिहीनों को पर्चा वितरित किए. बांका में सीएम नीतीश कुमार का भव्य स्वागत किया गया. बांका पीबीएस कॉलेज में हेलीकॉप्टर से पहुंचे सीएम का मंत्री, सांसद, डीआईजी, डीएम और एसपी ने स्वागत किया.
नीतीश कुमार क्षतिग्रस्त पुल का जायजा लेंगेः पीबीएस कॉलेज से सीएम नीतीश कुमार 11 बजे सदर अस्पताल की ओर रवाना हो हुए. सदर अस्पताल में मॉडल अस्पताल का उद्घायन करने के बाद आरएमके मैदान में 600 भूमिहीनों के बीच बासगीत का पर्चा वितरित किए. इसके साथ ही क्षतिग्रस्त पुल का भी जायजा लिया. पिछले दिनों जिला प्रशासन द्वारा 500 एकड़ भूमि की जमाबंदी रद्द की गई है, उसका मुख्यमंत्री ने लोकापर्ण किया.