Sen your news articles to publish at [email protected]
Nitish Kumar: लोकसभा चुनाव के लिए पार्टियां अभी से तैयार हो गई हैं. बीजेपी भी लगातार कई पार्टियों के साथ गठबंधन कर रही है. जबकि विपक्षी पार्टियों ने भी कई पार्टियों को अपने साथ जोड़ा है. जिसको इनलोगों ने इंडिया गठबंधन नाम दिया है. अब इंडिया गठबंधन को लेकर वरिष्ठ नेता ने बड़ा खुलासा किया है.
एक रिपोर्ट के अनुसार, इंडिया गठबंधन में शामिल बिहार के सीएम नीतीश कुमार को लेकर वरिष्ठ नेता एचडी देवगौड़ा ने बड़ा खुलासा किया है.एचडी देवगौड़ा ने दावा किया है कि 4 महीने पहले ही उनको गठबंधन में शामिल होने का ऑफर मिल गया था.
ये ऑफर उनको इंडिया गठबंधन के संयोजक नीतीश कुमार ने दिया था. जनता दल सेक्यूलर (जेडीएस) के मुखिया देवगौड़ा ने कहा कि नीतीश कुमार जनता दल के पूर्व समूहों को मिलाकर ‘जनता फ्रीडम फ्रंट’ बनाना चाहते थे. इसके लिए उनको ऑफर भी दिया गया था.
लेकिन, पूर्व प्रधानमंत्री ने इससे इंकार कर दिया था. पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा ने दावा किया कि उन्होंने कांग्रेस से मिले धोखे को याद दिलाते हुए जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के साथ जाने से इनकार कर दिया. इसको लेकर देवगौड़ा ने एनडीटीवी को एक इंटरव्यू दिया है.
इसके अलावा भी उन्होंने इस इंटरव्यू में कई और भी खुलासे किए. एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू में देवगौड़ा ने कहा कि उन्होंने नीतीश कुमार के प्रतिनिधिमंडल से कहा कि वह 91 साल के हो गए हैं और उन्हें किसी भी राष्ट्रीय पद की महत्वाकांक्षा नहीं है. जब से देवगौड़ा का बयान आया है इंडिया गठबंधन में शामिल नीतीश कुमार और कांग्रेस को लेकर तब से उनका बयान सुर्खियों में है.
आपको बता दें कि उन्होंने कांग्रेस को लेकर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सोचते हैं कि कर्नाटक से जेडीएस को खत्म कर देंगे. बे के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को लेकर उन्होंने कहा, “उन्हें मैं राजनीति में लेकर आया था, लेकिन आज वे कहते हैं कि अगर जेडीएस आती है (विपक्षी गठबंधन में ) तो वे उससे बाहर हो जाएंगे.”