Sen your news articles to publish at [email protected]
PM narendra modi visit: छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का बड़ा प्लान सामने आया है. अगले कुछ दिनों में छतीसगढ़ में पीएम की 5 रैलियां प्रस्तावित है. कहा जा रहा है कि कोड ऑफ कंडक्ट लगने से पहले प्रदेश के हर संभाग में एक रैली की योजना तैयार की जा रही है.
रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर और सरगुजा संभाग में चुनावी सभाएं होगी. हर संभाग में लगभग 6 जिले आते हैं. पार्टी की कोशिश है कि पीएम की इन 5 रैलियों के जरिये प्रदेश के सभी विधानसभाओं को कवर कर लिया जाए. बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में किसी को चेहरा नहीं बनाया है. पार्टी पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ रही है. ऐसे में पीएम की ज्यादा से ज्यादा रैलियां आयोजित करने की रणनीति बीजेपी बना रही है.
सिर्फ 5 रैलियों का नहीं है प्लान
इतना ही नहीं, बाद में ज़रूरत पड़ने पर पाँच से अधिक रैलियाँ भी हो सकती हैं. बीजेपी नेताओं के मुताबिक पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के बाद सबसे अधिक मांग यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ कीहै. ऐसे में इस चुनावी रण में योगी भी जमकर प्रचार करते नजर आएंगे.
ये भी पढ़े।
छत्तीसगढ़ में भी केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों होंगे मैदान में?
सूत्रों के अनुसार जिन सांसदों को चुनाव लड़ना है उन्हें इस बारे में बता दिया गया है. हालांकि अभी उम्मीदवारों की दूसरी सूची आना बाकी है. कयास लगाए जा रहे हैं कि इसमें एमपी की तर्ज पर कोई फॉर्मूला दिख सकता है.
इधर, प्रियंका गांधी के भी धुंआधार दौरे
वहीं, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा भी शुक्रवार को चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में भूपेश सरकार की ओर से आयोजित ‘नगरीय निकाय एवं पंचायती राज महासम्मेलन’ में भाग लेने पहुंचीं. समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मौजूद होंगे. इस दौरान वे 866.16 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास हुआ.