Sen your news articles to publish at [email protected]
Prashant kishor: कभी नीतीश कुमार के खास रहे प्रशांत किशोर ने बिहार के सीएम को चैलेंज कर दिया है. उन्होंने कहा कि अगर लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार की पार्टी को पांच सीट भी आ जाती है तो वह सार्वजनिक तौर पर नीतीश कुमार से माफी मांग लेंगे.
उन्होंने कहा कि मैं लिख कर दे रहा हूं, अगर 2024 लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार की पार्टी को पांच सीट आ गई तो मैं सार्वजनिक रूप से सबके सामने माफी मांगूंगा अपनी गलती के लिए.
नीतीश कुमार की राजनीतिक पारी का अंत?
प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार की राजनीतिक पारी का अंत हो रहा है. उन्होंने कहा कि जाति आधारित जनगणना करवाना नीतीश कुमार की आखिरी कोशिश है कि समाज में आग लगाकर किसी तरीके से लोकसभा चुनाव में फायदा मिले.
पहले भी दे चुके हैं चुनौती
ऐसा ही बयान पहले भी प्रशांत किशोर दे चुके हैं. कुछ दिन पहले प्रशांत किशोर ने एक बयान दिया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर प्रशांत किशोर नेताओं और दलों को सलाह देकर जीता सकते हैं तो भरोसा रखिए बिहार की जनता को भी जिता सकता हूं. इस पूरे अभियान में यह कहा जा रहा है कि जनता के बीच से ऐसे लोगों को ढूंढ़कर निकालेंगे और उनके साथ अपनी पूरी शक्ति, बुद्धि और संसाधन लगाएंगे और उनको जीता कर लाएंगे. जब कोई ईमानदार व्यक्ति जीतकर आएगा तभी स्थिति में सुधार होगा.