Sen your news articles to publish at [email protected]
Raghav Chadha ED : राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने प्रेस कांफ्रेंस की. आम आदमी पार्टी के नेताओं के घर पर ED रेड को लेकर जुबानी वार किया. उन्होंने कहा कि भाजपा शासित राज्यों में एजेंसी Silent हैं और गैर भाजपा शासित राज्यों में Violent हैं. ED और CBI के 95% केस विपक्ष के नेताओं के खिलाफ़ हैं
आवाज कुचलने के लिए एजेंसी को छोड़ा गया!
उन्होंने कहा कि भाजपा के खिलाफ़ आवाज़ कुचलने के लिए ED और सीबीआई को छोड़ा गया हैं. जब से इंडिया गठबंधन बनाया हैं इन एजेंसी द्वारा समन, रेड और जाँच बढ़ रही है. कभी महाराष्ट्र, कभी पश्चिम बंगाल तो कभी दिल्ली में विपक्ष के नेताओं पर कार्रवाई हो रही हैं. ये भाजपा के मन का खौफ और डर हैं. आज भाजपा या NDA ज्वाइन कर लो तो सारे केस माफ़ हो जाएंगे. जो भाजपा में चला जाएगा वो ईनाम पाएगा वरना घर पर ED नाम का मेहमान आएगा हूं वो जितना दे, उतना चाहता है.
संजय सिंह का बड़ा बयान
दूसरी ओर राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी बड़ा हमला किया. बीजेपी की केन्द्र सरकार पर जुबानी वार करते हुए कहा कि जितने बेईमान हैं, लाखों करोड़ लूटने वाले वो पीएम मोदी के साथ हैं. जो ईमानदार है, उनके ख़िलाफ़ है, उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई हो रही है.