Sen your news articles to publish at [email protected]
Akhilesh Yadav: INDIA गठबंधन को लेकर काफी चर्चा चली. यहां तक कहा गया कि इंडिया गठबंधन बीजेपी के एनडीए गठबंधन को कड़ी टक्कर देगा. इसके लिए कई पार्टियां साथ भी आईं. लेकिन, लोकसभा चुनाव आने तक ये गठबंधन कितना टिकेगा, इस पर संशय बरकार है. अब अखिलेश यादव को लेकर बड़ी खबर आ रही है.
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव काफी गुस्से में हैं. उन्हें लगता है कि कांग्रेस ने उनके साथ धोखा किया है. एमपी कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ की बात उन्हें चुभ गई है. वैसे दोनों नेताओं के रिश्ते अच्छे बताए जाते हैं. लेकिन एमपी चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर अब कांग्रेस और समाजवादी पार्टी में ठन गई है. अखिलेश यादव ने तो इंडिया गठबंधन से बाहर निकलने की धमकी तक दे डाली है.
सीटों के तालमेल को लेकर अखिलेश यादव और कमलनाथ के बीच कई दौर की बातचीत हुई, लेकिन फ़ार्मूला तय नहीं हो पाया. समाजवादी पार्टी के सूत्रों का दावा है कि अखिलेश यादव तो पांच सीट लेने पर भी राज़ी हो गए थे. लेकिन कांग्रेस ने नवरात्रि के पहले ही दिन उन सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जिन पर समाजवादी पार्टी का दावा था.
अब अखिलेश यादव एमपी में कम से कम पचास सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं. इस बात पर भी विचार चल रहा है कि अब समाजवादी पार्टी छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी चुनाव लड़ेगी. इन दोनों राज्यों में कांग्रेस की सरकारें हैं.कानपुर में उन्होंने कह दिया कि कांग्रेस स्पष्ट करे कि इंडिया गठबंधन प्रदेश स्तर पर है कि नहीं!
अगर नहीं है तो फिर समाजवादी पार्टी इस गठबंधन से बाहर आ जाएगी. कानपुर में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि जहं हम मज़बूत थे बस वही सीटें तो मांग रहे थे. सीटों का तालमेल न होने पर कमलनाथ के बयान से अखिलेश यादव नाराज़ हैं. एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भोपाल में कहा था कि इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनावों के लिए है.