Sen your news articles to publish at [email protected]
Nitish Kumar: बिहार समेत पूरे देश में विजयादशमी का त्योहार मंगलवार (24 अक्टूबर) को धूम धाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. सीएम नीतीश कुमार ने प्रदेशवासियों को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक विजयादशमी की बधाई दी है. सोशल मीडिय एक्स पर सीएम ने बिहारवासियों को मैसेज दिया है.
ट्विटर हैंडल पर सीएम नीतीश कुमार ने लिखा है कि विजयादशमी के शुभ अवसर पर बिहारवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकमानाएं. इसे विजय पर्व के रूप में मनाया जाता है. यह असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है. यह हमारे जीवन में संयम एवं आत्मिक बल संरक्षण करने वाला पर्व है. इस पर्व को इस पर्व को सद्भाव, भाईचारे एवं शांतिपूर्ण तरीके से हर्षोल्लास के साथ मनाएं.
डाक बंगला चौराहा स्थित दुर्गा पुजा पंडाल में गए थे सीएम
दरअसल, सीएम नीतीश कुमार बीते रविवार को महाअष्टमी की शाम डाक बंगला चौराहे पर स्थित दुर्गा पुजा पंडालों में गए थे. सीएम का पंडाल में पूजा समिति की ओर से वेलकम किया गया था. नीतीश कुमार माता रानी के दरबार में माथा टेक कर आशीर्वाद लिया था. पुजारी ने प्रसाद दिया उन्हें स्वीकार किया था.
सीएम शीतला मंदिर और पटनदेवी के किए थे दर्शन
सीएम नीतीश कुमार सोमवार को महानवमी पर वे सुबह अगमकुआं स्थित शीतला माता के मंदिर में पहुंचे थे. वहां माता की चुनरी भेंट कर उनका स्वागत किया गया था. माता दुर्गा की आरती उतारने के बाद उन्होंने नारियल फोड़कर मां को चढ़ाया था. सीएम नीतीश कुमार बड़ी पटनदेवी और छोटी पटनदेवी भी गए जहां मां की पूजा की थी.