Sen your news articles to publish at [email protected]
Nitish Kumar JDU: मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में जनता दल यूनाइटेड ने भी चुनाव लड़ने का फैसला किया है. जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने इस संबंध में अपने उम्मीदवारों की प्रथम सूची को जारी की है. जनता दल यूनाइटेड के महासचिव और बिहार विधान परिषद के सदस्य आफाक अहमद खान की तरफ से मंगलवार को जारी की गई सूची के अनुसार मध्य प्रदेश में जनता दल यूनाइटेड पिछोर, राजनगर, विजय राघवगढ़, थांदला और पेटलावद विधानसभा सीट पर अपने उम्मीदवारों को उतारेगी. वहीं, इस घोषणा के बाद ‘इंडिया’ गठबंधन के एकजुटता पर सवाल उठने लगे हैं. बता दें कि कुछ दिन पहले सपा प्रमुख की कांग्रेस से नाराजगी सभी के सामने आ गई थी.
जेडीयू ने पिछोर सीट से चंद्रपाल यादव, राजनगर से रामकुंवर (रानी) रैकवार, विजय राघवगढ़ से शिवनारायण सोनी, थांदला से तोल सिंह भूरिया और पेटलावद सीट से रामेश्वर सिंघार को टिकट दिया है. वहीं, इस घोषणा के बाद ‘इंडिया’ गठबंधन को लेकर चर्चा तेज हो गई है. वहीं, ‘इंडिया’ गठबंधन में उठ रही नाराजगी को लेकर एलजेपी आर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि लोकसभा चुनाव आते-आते गठबंधन बिखर जाएगा.
बता दें कि एमपी में सीट शेयरिंग को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की कांग्रेस से नाराजगी सामने आई है. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने एमपी में सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस पर धोखेबाज का आरोप लगाया था. मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा था कि- “हमें बुलाया ही क्यों था जब गठबंधन नहीं करना था. हमें बता देते कि प्रदेश स्तर पर नहीं लोकसभा चुनाव के समय गठबंधन होगा. इसके साथ ही सपा मुखिया ने कहा कि मुझे कांग्रेस के लोग बोल दें कि सपा के साथ उन्हें गठबंधन नहीं करना है, हमसे साजिश और षड्यंत्र न करें.