Sen your news articles to publish at [email protected]
CA Couple Darbhanga: बिहार में शराबबंदी है बावजूद न ही राज्य में रहने वाले शराब पीने से बाज आ रहे हैं और न ही बाहर से बिहार आने वाले मानने को तैयार हैं. यही कारण है कि शराब की बोतल ले कर दरभंगा एयरपोर्ट एक दंपति पहुंच गया. एयरपोर्ट पर जांच के दौरान बैग में शराब देख सुरक्षाकर्मी ने दोनों को हिरासत में ले लिया और एयरपोर्ट अथॉरिटी ने स्थानीय सदर थाना को सूचना दी जिसके बाद पुलिस गिरफ्तार कर थाने ले आई.
मामला दरभंगा हवाई अड्डा से जुड़ा है जहां शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया गया. महिला अपने पति और बच्चों के साथ हवाई जहाज से कोलकाता जा रही थी. उसी दौरान सामान जांच के दौरान बैग से एक शराब की छोटी बोतल बरामद की गई. हवाई अड्डा की पुलिस ने पति-पत्नी और दो छोटे बच्चों को सदर थाना के हवाले कर दिया. बताया जाता है कि पश्चिम बंगाल राज्य के कोलकाता के रहने वाले चार्टर्ड अकाउंटेंट अभिषेक तुसनिवाल और उनकी पत्नी चार्टर्ड अकाउंटेंट अनीता तुसनिवाल दो छोटे-छोटे बच्चों के साथ कोलकाता से कुछ दिन पूर्व दरभंगा आए थे और यहां से नेपाल की राजधानी काठमांडू सहित कई जगहों पर घूम कर वापस कोलकाता जा रहे थे.
सीए अनीता ने पुलिस को बताया कि उन लोगों ने नेपाल में शराब पी थी. थोड़ी सी बच गई थी जिसे अपने बैग में रख लिया था. उन्हें यह ध्यान नहीं रहा कि बिहार में शराबबंदी पूरी तरह लागू है. भूलवश बची हुई शराब की बोतल बैग में रख लिए थे. नेपाल से भारत की बॉर्डर पर आने पर भारत सीमा पर तैनात एसएसबी के पुलिस बिहार पुलिस के जवान तैनात रहते हैं, फिर भी शराब की बोतल दरभंगा पहुंच गई.
थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि हवाई अड्डा पुलिस की सूचना पर थाना की पुलिस उन्हें लेकर थाना आई है. कल न्यायालय में उन्हें उपस्थित कराया जाएगा.