Sen your news articles to publish at [email protected]
Samrat Chaudhary: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सोमवार को जनता दल यूनाइटेड को झूठ की यूनिवर्सिटी की संज्ञा देकर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जेडीयू कोई पार्टी नहीं है. जेडीयू में ना तो राष्ट्रीय अध्यक्ष को, नहीं प्रदेश अध्यक्ष को कुछ भी पता रहता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार क्या कर रहे हैं. केवल एक नेता है जो पलटी मारते रहते हैं. जिनका बोझ बिहार की जनता उठाने का काम कर रही है. नीतीश बाबू को आराम करना चाहिए तो बिहार को कष्ट दे रहे हैं.
सम्राट चौधरी ने नीतीश सरकार पर सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पटना से लेकर भागलपुर प्रशासन को अपने कंट्रोल में किया है. अधिकारियों को तंग करने का काम सरकार कर रही है. सीएम नीतीश कुमार के कार्यक्रम में जीविका दीदियों की भीड़ जुटती है? सीएम नीतीश कुमार सत्ता का दुरुप्रयोग न करें तो पांच लोग नहीं जुटेंगे.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि आगामी चुनाव में जनता दल यूनाइटेड की करारी हार होगी. चुनाव में बीजेपी हर सीट पर जीतेगी. सम्राट चौधरी ने कहा कि चाहे जनता दल यूनाइटेड के नेता या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुछ भी कहे लेकिन यदि चुनाव हो जाए तो नीतीश कुमार का सुपड़ा साफ हो जाएगा.
वहीं, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद पर भी सम्राट चौधरी ने प्रहार किया और कहा कि लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री रहते हुए रेलवे को सबसे ज्यादा बेचने का काम किया. उन्होंने कहा कि नौकरी के बदले जमीन का जो घोटाला है वह लालू प्रसाद ने किया है इसलिए उन्हें बीजेपी पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है.