Sen your news articles to publish at [email protected]
Chhath pooja: पटना में छठ की तैयारी शुरू, अधिकारियों की बढ़ी मुस्तैदी, घाट होंगे कम खतरनाक, DM ने लिया जायजा
Chhath pooja: बिहार का महापर्व छठ आने वाला है. लोग दिवाली से ज्यादा छठ को तरजीह देते हैं. इसको लेकर अभी से घाटों पर तैयारी शुरू हो गई है.लोक आस्था के महापर्व छठ पर व्रतियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए अभी से ही तैयारी शुरू हो गई है. इसी कड़ी में मंगलवार को पटना आयुक्त कुमार रवि के साथ जिलाधिकारी चंद्रशेखर और एसपी के नेतृत्व में टीम ने दीघा घाट से कलेक्ट्रेट तक पैदल निरीक्षण किया.
इसके पहले सोमवार को भी वरीय अधिकारियों एवं नगर निगम की टीम ने घाटों का निरीक्षण किया था. सोमवार को स्टीमर से दीघा घाट से गाय घाट तक निरीक्षण किया गया था. भद्र घाट और ज्यूडिशियल घाट पर अधिकारियों ने पैदल निरीक्षण किया था.
चार दिनों तक चलने वाला लोक आस्था का महापर्व छठ 17 से 20 नवंबर तक चलेगा. इसमें अभी दो सप्ताह से ज्यादा दिन बचे हुए हैं, लेकिन छठ की तैयारी शुरू हो चुकी है. छठ घाटों पर और रास्तों में सुदृढ़ व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन की टीम पूरी तरह मुस्तैद है.
Chhath pooja: पटना के आयुक्त कुमार रवि ने बताया कि हमारी टीम सभी घाटों का निरीक्षण कर रही है. पिछले साल की अपेक्षा इस बार गंगा नदी का जलस्तर कम है और छठ के समय तक और ज्यादा कम होने का अनुमान है. इसको देखते हुए जिला प्रशासन ज्यादा से ज्यादा बेहतर घाट बनाने का प्रबंध करेगा. इसका हम लोग जायजा ले रहे हैं. सभी घाटों पर चेंजिंग रूम, पार्किंग, वॉच टावर, रोशनी, मेडिकल और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा.
आयुक्त कुमार रवि ने बताया कि इस बार गंगा नदी में पानी कम रहेगा तो खतरनाक घाटों की संख्या कम होगी. कहा कि जहां खतरनाक घाट होंगे उस पर हम लोग विचार करेंगे. सभी घाटों पर क्षेत्रफल के हिसाब से एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम तैनात रहेगी.
Chhath pooja: बता दें कि पटना में दीघा घाट से लेकर दीदारगंज घाट तक लगभग 25 किलोमीटर का रेंज है और इसमें इतनी दूरी में 108 गंगा घाट हैं जहां छठ होता है. जिला प्रशासन ने अभी खतरनाक घाटों की सूची तैयार नहीं की है.