Sen your news articles to publish at [email protected]
Vande Bharat Food: वंदेभारत ट्रेन के खाने में निकला कॉकरोच, आईआरसीटीसी ने मांगी माफी; फर्म पर जुर्माना
Vande Bharat Food: भोपाल-हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस में पैसेंजर को परोसे गए भोजन में कॉकरोच की शिकायत पर आईआरसीटीसी ने अब माफी मांगी है।
ये घटना मंगलवार की है। शिकायत के दो दिन बाद अब आईआरसीटीसी ने खाना परोसने वाली फर्म पर जुर्माना लगाते हुए यात्री से माफी मांगी है।
भोपाल-हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्री को परोसे गए शाकाहारी भोजन में कॉकरोच निकलने का मामला सामने आया है। घटना मंगलवार की है। शिकायत के दो दिन बाद अब आईआरसीटीसी ने खाना परोसने वाली फर्म पर जुर्माना लगाते हुए पैसेंजर से माफी मांगी है।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को एक दंपति भोपाल से आगरा कैंट के लिए वंदेभारत में सवार थे। ट्रेन झांसी पहुंची तो यहां बेस किचन से भोजन ट्रेन में चढ़ाया गया।
इसी ट्रेन के सी-2 कोच में सवार राजेंद्र ने जब अरहर की दाल का डिस्पोजेबल कटोरा खोला तो उसमें मरा हुआ कॉकरोच निकला।
उन्होंने इसकी जानकारी अपने भतीजे विदित को दी। उनके भतीजे विदित ने आईआरसीटीसी के आधिकारिक एक्स हैंडल पर शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की।
घटना के दो दिन बाद बृहस्पतिवार को आईआरसीटीसी ने मामले का संज्ञान लेते हुए भोजन चढ़ाने वाली फर्म पर जुर्माना लगाया है। साथ ही यात्री से माफी भी मांगी है।