Sen your news articles to publish at [email protected]
Atishi Delhi CM: आतिशी होंगी दिल्ली की नई सीएम, सीएम केजरीवाल ने रखा नाम का प्रस्ताव
Atishi Delhi CM: अरविंद केजरीवाल दिल्ली का मुख्यमंत्री पद छोड़ेंगे। मुख्यमंत्री पद के लिए आतिशी मार्लिना के नाम पर मुहर लग गई। हालांकि इस पद के लिए मौजूदा कैबिनेट के सदस्य आतिशी, सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय, कैलाश गहलोत के अलावा पूर्वी दिल्ली लोकसभा के प्रत्याशी रहे कुलदीप कुमार, विधानसभा उपाध्यक्ष राखी बिड़लान समेत दूसरे नाम भी शामिल थे।
दिलीप पांडे ने प्रस्ताव रखा कि अरविंद केजरीवाल ही मुख्यमंत्री का नाम डिसाइड करें। सभी विधायकों ने प्रस्ताव का समर्थन किया है। सभी विधायकों ने खड़े होकर प्रस्ताव को स्वीकार किया।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की मंत्री आतिशी के नाम का प्रस्ताव नए मुख्यमंत्री के तौर पर रखा है। उन्हें आप विधायक दल का नेता चुना गया है।
विधायक दल की बैठक में शामिल होने से पहले आप नेता गोपाल राय ने कहा कि अभी विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। जनता का समर्थन लेकर दिल्ली में फिर से अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में सरकार बनेगी।
दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि सीएम केजरीवाल मंगलवार शाम 4:30 बजे उपराज्यपाल से मिलकर उन्हें अपना इस्तीफा सौंपेंगे।