Sen your news articles to publish at [email protected]
Jammu Kashmir Election 2024: जम्मू कश्मीर के पहले चरण में रिकार्ड वोटिंग, 60 प्रतिशत हुई पोलिंग
Jammu Kashmir Election 2024: जम्मू कश्मीर असेंबली इलेक्शन के पहले चरण में 60 फीसदी मतदान हुआ। दूसरे चरण में 25 सितंबर को वोटिंग होगी.
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग समाप्त हो गई. पहले चरण की 24 सीटों पर कुल 219 प्रत्याशी मैदान में हैं. दूसरे चरण में 25 सितंबर को वोटिंग होगी.
जम्मू कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी के पोले ने कहा है कि इस केंद्र शासित प्रदेश में बुधवार (18 सितंबर) को पहले चरण का विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ और इसमें करीब 59 फीसदी मतदान हुआ जो पिछले सात चुनावों में सर्वाधिक मतदान है.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी के पोले ने कहा कि वैसे यह आंकड़ा अंतरिम है और सुदूर क्षेत्रों से अंतिम रिपोर्ट मिलने और डाकमतपत्र के बाद उसमें आंशिक वृद्धि हो सकती है. जम्मू कश्मीर में पहले चरण में सात जिलों के 24 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ.
छिटपुट घटना छोड़ शांतिपूर्ण रहा मतदान
छह बजे मतदान समाप्त हो जाने के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी के पोले ने मीडिया से कहा कि बिना किसी अप्रिय घटना के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. उन्होंने कहा कि कुछ मतदान केंद्रों से हाथापाई या कहासुनी की कुछ छोटी-मोटी घटनाओं की खबरें हैं, लेकिन ‘ऐसी कोई गंभीर घटना’ नहीं हुई जिसके कारण पुनर्मतदान कराना पड़ जाए.
पी के पोले ने कहा, “59 फीसदी मतदान पिछले सात चुनावों (चार लोकसभा चुनावों और तीन विधानसभा चुनावों) में सबसे अधिक है.” उन्होंने सुरक्षा परिदृश्य में सुधार, राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों की सक्रिय सहभागिता, विभाग के जरिये प्रचार समेत अलग-अलग कारकों को वोटिंग फीसदी में इजाफे का श्रेय दिया.
किश्तवाड़ में बंपर वोटिंग
जम्मू कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि किश्तवाड़ जिले में सबसे अधिक 77 फीसदी मतदान हुआ जबकि पुलवामा जिले में सबसे कम 46 फीसदी मतदान हुआ है. पोले ने उम्मीद जतायी कि 25 सितंबर और एक अक्टूबर को बाकी दो चरणों में भी उच्च मतदान होगा.
219 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद
बता दें, जम्मू कश्मीर के 90 विधानसभा सीटों पर कुल तीन चरणों में मतदान होगा. विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 24 सीटों पर आज मतदान हुआ. पहले चरण के मतदान के बाद कुल 219 प्रत्याशियों की किस्मत वोटिंग मशीन में बंद हो गई है.
दूसरे चरण में 25 सितंबर को जम्मू कश्मीर की 26 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी और तीसरे चरण में सबसे अधिक 40 सीटों पर वोटिंग होगी. सभी 90 सीटों पर नतीजे अगले महीने 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.