Vimarsh News
Khabro Me Aage, Khabro k Pichhe

CONGRESS CHINTAN SHIVIR: राहुल गाँधी ने भरी हुँकार, जनता से कटे नेटवर्क को जोड़ेगी काँग्रेस

उदयपुर में चल रहे काँग्रेस के नव संकल्प चिंतन शिविर में राहुल ने बीजेपी और आरएसएस पर बोला हमला

0 319

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

CONGRESS CHINTAN SHIVIR: राजस्थान के उदयपुर में चल रहे काँग्रेस के नव संकल्प चिंतन शिविर में राहुल गाँधी ने बीजेपी और आरएसएस पर जोरदार हमला बोला। साथ ही राहुल ने ये हुँकार भरी कि अब काँग्रेस सड़कों पर उतर जनता  से कटे नेटवर्क को जोड़ेगी।

CONGRESS CHINTAN SHIVIR: राजस्थान के उदयपुर में चल रहे काँग्रेस के नव संकल्प चिंतन शिविर में राहुल गाँधी ने बीजेपी और आरएसएस पर जोरदार हमला बोला। साथ ही ये राहुल ने ये हुँकार भरी की अब काँग्रेस सड़कों पर उतर जनता  से कटे नेटवर्क को जोड़ेगी। बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा से काँग्रेसियों की तरह लड़ेगी।

तीन दिन से चल रहे काँग्रेस के इस चिंतन शिविर के बाद पार्टी खुद को नए रूप में जनता के सामने आना चाहती है।

अपने संबोधन में राहुल ने कहाकि जनता से हमारा संबंध टूट गया है। इसे हम सब को स्वीकार करना चाहिए। इसके लिए पार्टी का हर कार्यकर्ता और नेता को जनता के बीच उतरना पड़ेगा। इसके लिए कोई शॉर्टकट रास्ता नहीं है।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

राहुल ने कहाकि पार्टी ने तय किया है कि अक्टूबर में पार्टी जनता के बीच में जाएंगे और काँग्रेस की खोई हुई प्रतिष्ठा को फिर से वापस लाया जाएगा।

चिंतन शिविर में राहुल ने पार्टी की ओर से आगामी समय में एक परिवार एक टिकट के सवाल पर जोर दिया। उन्होंने कहाकि ये सही है कि एक परिवार में कई लोगों को टिकट देना ठीक नहीं है।

राहुल ने देश में फैली नफरत की राजनीति पर घोर चिंता व्यक्त करते हुए कहाकि वो जिंदगी भर काँग्रेस और काँग्रेसियों के साथ हैं और रहेंगे। मोदी सरकार के खिलाफ लड़ाई की बात करते हुए कहाकि ये काम क्षेत्रीय पार्टियाँ नहीं कर सकती है। उन्होंने कहाकि ये विचारधारा की लड़ाई है। और रीजनल पार्टियाँ ये लड़ाई नहीं लड़ सकती हैं। केवल काँग्रेस ही विचारधारा के मुद्दे पर बीजेपी और आरएसएस से लड़ सकती है।

राहुल ने अपने संबोधन में रोजगार को लेकर मोदी सरकार पर करारा प्रहार किया। उन्होंने कहाकि पीएम के रोजगार के दावे पर सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई। राहुल ने बेरोजगारी और महंगाई को सबसे बड़ी समस्या है।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -
Leave a comment
Off