Sen your news articles to publish at [email protected]
Jammu Kashmir Exit Poll: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के एग्ज़िट पोल में एनसी-क्रांग्रेस आगे
Jammu Kashmir Exit Poll: जम्मू कश्मीर में 10 सालों के बाद विधानसभा चुनाव हुए हैं। चुनाव के नतीजों से पहले एग्जिट पोल के नतीजे सामने आए हैं। इसमें एनसी-कांग्रेस गठजोड़ सबसे आगे है।
एक्सिस-माय इंडिया का एक्जिट पोल आया सामने
एक्सिस-माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, जम्मू रीजन में बीजेपी के बहुत आगे निकलने की संभावना है। जम्मू में बीजेपी को 44% वोट मिलने के आसार हैं। कांग्रेस गठबंधन को 34% वोट मिलने के आसार हैं। राजपूत, ब्राह्मण और बनिया बीजेपी के साथ दिख रहे हैं। 71% राजपूत, 69% ब्राह्मण बीजेपी के साथ दिख रहे हैं। दलितों और ओबीसी का एकतरफा वोट बीजेपी को मिलने की संभावना है। मुसलमानों का एकतरफा वोट कांग्रेस गठबंधन को मिल सकता है। जम्मू रीजन में बीजेपी को 43% दलित वोट मिलने की संभावना है। जम्मू रीजन में कांग्रेस गठबंधन को 37% दलित वोट मिलने के आसार हैं।
बीजेपी और कांग्रेस गठबंधन को कितनी सीटें?
एक्सिस-माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को 24-34 सीटें मिलने के आसार हैं। वहीं कांग्रेस+NC को 35-45 सीटें मिल सकती हैं। अन्य को 16-26 सीटें मिल सकती हैं।
PDP और राशिद इंजीनियर को मिल सकती हैं 5 सीटें, सज्जाद लोन को 2 सीटें
जम्मू-कश्मीर पर एक्सिस माय-इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, PDP को 5 सीटें मिल सकती हैं। सज्जाद लोन की पार्टी को 2 सीटें मिल सकती हैं। राशिद इंजीनियर को 5 सीटें मिल सकती हैं। अपनी पार्टी को 1, निर्दलीय को 7 सीटें मिल सकती हैं।
कब हुए थे चुनाव?
जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव हुआ था। पहले चरण का चुनाव 18 सितंबर, दूसरे चरण का चुनाव 25 सितंबर और तीसरे चरण का चुनाव एक अक्तूबर को हुआ था। चुनाव के नतीजे 8 अक्तूबर को आएंगे।
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में कुल 90 सीटों पर मतदान हुआ है। इस चुनाव के नतीजों पर देश समेत दुनियाभर की नजरें टिकी हुई हैं क्योंकि 10 साल पहले जब चुनाव हुए थे, तब से लेकर अब तक यहां के हालात काफी बदल चुके हैं।
जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में विधानसभा का चुनाव कराया गया. पहले चरण के लिए 18 सितंबर को वोट डाले गए थे. दूसरे चरण के लिए 25 सितंबर और तीसरे चरण के लिए 1 अक्टूबर 2024 को वोटिंग हुई थी. जम्मू-कश्मीर में मुख्य तौर पर चार पार्टियों के बीच मुकाबला है. बीजेपी, कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी के बीच चुनावी जोर आजमाइश है. कांग्रेस और नेशन कॉन्फ्रेंस साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. घाटी वाले इलाके में जहां नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी का प्रभाव ज्यादा माना जाता है, वहीं जम्मू संभाग में बीजेपी की मजबूत पकड़ है. ऐसे में इस बार का चुनावी मुकाबला काफी दिलचस्प है.