Sen your news articles to publish at [email protected]
Kharge Slam Modi: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने पूछा कि प्रति वर्ष 2 करोड़ नौकरियों का वादा किया गया था, लेकिन बेरोजगारी दर 45 साल के उच्चतम स्तर पर क्यों है? छोटी नौकरियों के लिए भी इतनी भीड़ क्यों लग रही है? सात साल में 70 पेपर लीक का जिम्मेदार कौन है? क्या प्रधानमंत्री इस पर जवाब देंगे?
खरगे ने प्रधानमंत्री के “गारंटी” वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मोदी की गारंटी 140 करोड़ भारतीयों के लिए एक क्रूर मजाक है। उन्होंने कहा कि विपक्ष पर उंगली उठाने से पहले प्रधानमंत्री को अपनी नीतियों पर ध्यान देना चाहिए।
खरगे ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा कि मोदी सरकार की पहचान झूठ, छल, कपट, लूट और प्रचार से है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का 100 दिवसीय कार्य योजना एक सस्ता प्रचार स्टंट था। खरगे ने यह भी दावा किया कि बीजेपी में ‘बी’ का मतलब विश्वासघात और ‘जे’ का मतलब जुमला है।
उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने रोजगार, घरेलू बचत और आर्थिक असमानता के मामलों में जनता को धोखा दिया है। खरगे ने पूछा कि रोजगार का वादा पूरा क्यों नहीं हुआ और 45 साल में बेरोजगारी दर सबसे ऊंचाई पर क्यों है। उन्होंने कहा कि 5 लाख सरकारी नौकरियां निजीकरण की भेंट चढ़ गईं और महंगाई ने आम आदमी की जिंदगी मुश्किल कर दी है।
खरगे ने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि रेल दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ गई है और केंद्रीय मंत्री प्रचार में व्यस्त हैं। उन्होंने मोदी सरकार को भ्रष्टाचार, सेबी विवाद और जबरन वसूली के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि भाजपा का सबसे बड़ा वित्तीय अपराध चुनावी बॉन्ड के जरिए हुआ है।
खरगे ने सवाल किया कि “सबका साथ, सबका विकास” का क्या हुआ और एससी/एसटी के खिलाफ अपराधों में वृद्धि के बारे में भी पूछा। उन्होंने किसानों की आय दोगुनी करने, एमएसपी की कानूनी गारंटी और अग्निपथ योजना जैसे वादों को भी छलावा बताया।
अंत में, खरगे ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि वह विपक्ष पर आरोप लगाने से पहले खुद की गारंटी का हिसाब दें।