Sen your news articles to publish at [email protected]
Bihar Homeless Families: एक लाख गरीब परिवारों का घर का सपना होगा पूरा, नीतीश सरकार देगी आर्थिक मदद, खरीद सकेंगे जमीन
Bihar Homeless Families: बिहार में एक लाख गरीब परिवारों का घर बनाने का सपना पूरा होगा। इसके लिए नीतीश सरकार आर्थिक मदद देगी। इस मदद से गरीब परिवार जमीन खरीद कर अपना घर बना सकेंगे।
बिहार सरकार ने राज्य के एक लाख गरीब परिवारों को घर बनाने के लिए जमीन खरीदने में मदद देने का निर्णय किया है। सरकार ने हाल ही में *ऑपरेशन बसेरा-2* अभियान के तहत ऐसे परिवारों को चिन्हित किया है, जिनके पास खुद की जमीन नहीं है और वे छत के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता
इन परिवारों को घर बनाने के लिए 3 डिसमिल (लगभग 1 कट्ठा) जमीन खरीदने के लिए 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। यदि सरकारी जमीन उपलब्ध नहीं हो पाती है, तो *बिहार गृहस्थल क्रय सहायता योजना, 2024* के अंतर्गत यह राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में भेजी जाएगी।
कैबिनेट ने दी स्वीकृति
गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इस योजना को मंजूरी दी गई। इस योजना के तहत, भूमिहीन परिवारों को निजी भूमि खरीदने के लिए एकमुश्त आर्थिक सहायता दी जाएगी।
राजस्व विभाग का अभियान
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने यह सुनिश्चित करने के लिए अभियान चलाया है कि ऐसे परिवारों को वासभूमि (घर बनाने के लिए जमीन) उपलब्ध कराई जाए। इसके तहत गैरमजरूआ मालिक, आम भूमि, भू-हदबंदी से अर्जित अतिरेक भूमि और *बीपीपीएचटी एक्ट* के तहत पर्चा धारकों को भी वासभूमि का लाभ मिलेगा।
भूमि खरीदने में आई समस्याएं
विभाग के सचिव जय सिंह ने बताया कि वर्तमान नीति के तहत भूमि खरीदने में कई कठिनाइयां सामने आई हैं। एमवीआर दर (मार्केट वैल्यू रेट) पर निजी भू-धारक अपनी जमीन देने में अनिच्छा और असमर्थता जताते हैं, जिसके कारण जिलों में आवंटित राशि पूरी तरह खर्च नहीं हो पाती थी।
योजना के लाभ
इस नई योजना से बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों के भूमिहीन गरीब परिवारों को बड़ा सहारा मिलेगा। सरकार का उद्देश्य है कि हर परिवार के पास अपने घर के लिए जमीन हो, जिससे वे सम्मानपूर्वक जीवन जी सकें।