Sen your news articles to publish at [email protected]
Hemant Soren Oath Ceremony: झारखंड में गुरुवार को हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। हालांकि, समारोह को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने दावा किया है कि हेमंत सोरेन अकेले शपथ लेंगे। वहीं, झारखंड कांग्रेस और अन्य सहयोगियों की राय अलग है।
जेएमएम सूत्रों का कहना है कि हेमंत सोरेन फिलहाल अकेले ही शपथ ग्रहण करेंगे, क्योंकि सहयोगी दलों ने अब तक अपने विधायक दल के नेताओं का चयन नहीं किया है। कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने स्पष्ट किया कि गुरुवार के समारोह में केवल हेमंत सोरेन शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार विधानसभा में वोट ऑन अकाउंट के बाद किया जाएगा।
कांग्रेस की राज्य इकाई के कुछ सूत्रों का कहना है कि समारोह में एक कांग्रेस विधायक और एक राजद विधायक भी शपथ ले सकते हैं, लेकिन इस पर अभी अंतिम निर्णय नहीं हुआ है।
कैबिनेट गठन में देरी
जेएमएम के अनुसार, झारखंड मंत्रिमंडल के गठन में ‘हर चार विधायकों पर एक मंत्री पद’ का फॉर्मूला अपनाया जाएगा। झारखंड के पांच प्रमुख प्रशासनिक क्षेत्रों – दक्षिण छोटानागपुर, उत्तर छोटानागपुर, कोल्हान, पलामू और संथाल परगना – से दो-दो विधायकों को मंत्री बनाया जाएगा।
झारखंड में इस बार इंडिया ब्लॉक (जेएमएम, कांग्रेस, राजद और सीपीआई-एमएल) ने लगातार दूसरी बार ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। जेएमएम ने 81 में से 34 सीटें जीतीं, कांग्रेस ने 16, राजद ने 4, और सीपीआई-एमएल ने 2 सीटें हासिल कीं। मंत्रिमंडल में जेएमएम के छह, कांग्रेस के चार, और राजद के एक विधायक को शामिल किए जाने की संभावना है।
सूत्रों के मुताबिक, बाकी एक पद महिला विधायक को देने या सीपीआई-एमएल को शामिल करने पर विचार किया जा सकता है। वहीं, जेएमएम ने कहा है कि सहयोगियों के साथ विचार-विमर्श के बाद मंत्रियों के नामों को अंतिम रूप दिया जाएगा।
इस बीच, सभी की नजरें गुरुवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह पर टिकी हैं, जिसमें तय होगा कि हेमंत सोरेन अकेले शपथ लेते हैं या कुछ और विधायकों के साथ।