Sen your news articles to publish at [email protected]
Bihar Business Connect 2024: बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 के दो दिनों में जितना निवेश का करार हुआ, वह राज्य सरकार के बजट का लगभग आधा है। 2023 में इन्वेस्टर्स मीट में 50,530 करोड़ रुपये के एमओयू साइन हुए थे, जो इस साल बढ़कर 1.8 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गए हैं।
बिहार में अब तक की सबसे सफल ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में कॉरपोरेट हाउस और निजी कंपनियों ने 2023 के मुकाबले तीन गुना से भी ज्यादा निवेश का समझौता किया है।
नीतीश कुमार सरकार द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय बिहार बिजनेस कनेक्ट में 1 लाख 80 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के व्यापारिक प्रस्तावों पर सहमति बनी है।
पटना में आयोजित इस निवेशक मीट के दौरान 427 कंपनियों ने 1,80,889 करोड़ रुपये के निवेश के लिए एमओयू साइन किया। पिछले साल दिसंबर में आयोजित निवेशक सम्मेलन में 302 कंपनियों ने 50,530 करोड़ रुपये के निवेश पर सहमति जताई थी।
इस निवेश की बिहार के लिए अहमियत को समझा जा सकता है, क्योंकि वित्त वर्ष 2024-25 के लिए राज्य सरकार का कुल बजट 3.57 लाख करोड़ रुपये है, जिसमें दो अनुपूरक बजट भी शामिल हैं।
उद्योग विभाग की सचिव वंदना प्रेयसी ने शुक्रवार को बिजनेस कनेक्ट के समापन के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 427 कंपनियों ने 1,80,889 करोड़ रुपये के निवेश के लिए एमओयू किया है। इनमें सबसे अधिक निवेश रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में हुआ है। 17 कंपनियां इस सेक्टर में 90,000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी।
बिहार आईटी नीति, 2024 के लागू होने के बाद से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की कई कंपनियां राज्य में निवेश करने के लिए तैयार हुई हैं। सम्मेलन के दौरान पर्यटन विभाग के साथ कई निवेशकों ने चार सितारा होटल खोलने के लिए भी करार किए हैं।
बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024:
यह कार्यक्रम 19 दिसंबर से शुरू हुआ, जिसमें 80 देशों के निवेशक पटना आए। पहले दिन ही 45,000 करोड़ रुपये के निवेश के लिए विभिन्न कंपनियों से समझौते हुए। हालांकि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तबीयत खराब होने की वजह से कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके, लेकिन ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने उनका संदेश पढ़कर सुनाया।
नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में औद्योगिक विकास का जो माहौल बना है, उसका फायदा राज्य के लोगों को मिलेगा। सरकार निवेशकों को हर संभव सहयोग और सुविधाएं देगी।
उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने बताया कि बिजनेस कनेक्ट 2024 में 1.80 लाख करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव पर सहमति बनी है। इससे राज्य में बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर सृजित होंगे।
वित्त वर्ष 2024-25 का बजट:
फरवरी में वित्त मंत्री और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने 2.78 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया था। इसके बाद जुलाई में 47,512 करोड़ रुपये का पहला अनुपूरक बजट और नवंबर में शीतकालीन सत्र के दौरान 32,506 करोड़ रुपये का दूसरा अनुपूरक बजट पास किया गया।