Sen your news articles to publish at [email protected]
RJD Poster Lalu Out: पटना में आरजेडी कार्यालय के बाहर लगा एक पोस्टर चर्चा का केंद्र बन गया है। इस पोस्टर में केवल नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की तस्वीर है। पार्टी अध्यक्ष लालू यादव समेत किसी अन्य आरजेडी नेता की तस्वीर पोस्टर पर नहीं है। इसे लेकर एनडीए ने आरजेडी पर तीखा हमला बोला है।
बिहार चुनाव को लेकर सियासी दलों में पोस्टरों के माध्यम से राजनीतिक संदेश देने की होड़ मची हुई है। इसी क्रम में पटना में आरजेडी कार्यालय के बाहर लगा यह पोस्टर सियासी बहस का मुद्दा बन गया है। पोस्टर में लिखा है, “हम वादा पूरा करेंगे, हमारा वादा है,” और इसमें तेजस्वी यादव द्वारा हाल ही में घोषित तीन प्रमुख योजनाओं का उल्लेख किया गया है:
- माई-बहिन मान योजना: हर माह 2500 रुपये दिए जाएंगे।
- वृद्धा पेंशन योजना और सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना: पेंशन राशि को 400 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये किया जाएगा।
- बिजली योजना: प्रति माह 200 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी।
एनडीए ने बोला हमला
जेडीयू प्रवक्ता अंजुम आरा ने कहा, “पहले लालू यादव ने आरजेडी को पारिवारिक पार्टी बना दिया था, और अब पोस्टर में सिर्फ तेजस्वी यादव की तस्वीर देखकर लग रहा है कि वह इसे व्यक्ति विशेष की पार्टी बनाना चाहते हैं।”
वहीं, भाजपा प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने तंज कसते हुए कहा, “तेजस्वी, लालू-राबड़ी को अनचाहे रूप से रिटायर कर रहे हैं। लालू यादव अपनी आंखों के सामने अपनी नालायक अगली पीढ़ी के चलते पार्टी को खत्म होते देख रहे हैं। तेजस्वी की अगली पीढ़ी निकम्मी साबित हो रही है।”
पोस्टर का संदेश
आरजेडी कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर से यह स्पष्ट हो गया है कि पार्टी आगामी बिहार चुनाव तेजस्वी यादव के चेहरे पर लड़ने की रणनीति बना रही है। हालांकि, लालू यादव का पोस्टर से गायब होना और पार्टी के अन्य नेताओं की तस्वीर न होना राजनीतिक गलियारों में चर्चा और आलोचना का विषय बन गया है।