Sen your news articles to publish at [email protected]
Tejashwi On Bihar: बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नए साल में नई सरकार बनने का दावा किया है। उन्होंने नीतीश कुमार को नए साल की शुभकामनाएं दीं और कहा कि इस साल नीतीश सरकार की विदाई तय है, क्योंकि वे अब पूरी तरह थक चुके हैं।
तेजस्वी यादव ने नए साल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि इस साल नीतीश सरकार की विदाई निश्चित है। वे नए साल में एक नई सरकार बनाएंगे।
तेजस्वी ने कहा कि हमने संकल्प लिया है कि इस साल बिहार से बेरोजगारी और पलायन को खत्म करेंगे। हम ऐसी सरकार बनाएंगे जहां शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सिंचाई, न्याय और कार्रवाई सभी सुनिश्चित होंगी। अफसरशाही का अंत होगा और अगर लोगों का आशीर्वाद साथ रहा, तो हम अपने संकल्प में सफल होंगे। इस नए साल में हमें बिहार को नई दिशा में ले जाना है।
नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा कि वे इस समय यात्रा पर हैं, जो दरअसल उनकी विदाई यात्रा है। उन्हें नहीं पता कि वे किसी से मिल भी रहे हैं या नहीं। वे अब पूरी तरह थक चुके हैं। तेजस्वी ने उदाहरण देते हुए कहा कि अगर खेत में 20 साल तक एक ही ब्रांड का बीज डाला जाएगा, तो खेत और फसल दोनों ही बर्बाद हो जाएंगे। अब वक्त आ चुका है कि नया ब्रांड, नया बीज डाला जाए।
नए साल में नई सरकार चुनाव से पहले बनेगी या बाद में, इस सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि आपको चर्चा चाहिए। ठंडा है, भूजा खाएं, मजा लीजिए। हमारे चाचा नीतीश कुमार को हम नए साल की शुभकामनाएं देते हैं, और यह उनका अलविदा वाला साल है, उनका जाना तय है।
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से तेजस्वी यादव हर मुद्दे पर नीतीश कुमार को घेर रहे हैं। इससे पहले, एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने नीतीश सरकार को दिवालिया करार दिया था।