Sen your news articles to publish at [email protected]
Mahakumbh Pahla Snan: प्रयागराज महाकुंभ के पहले स्नान में आज 50 लाख श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा सकते हैं । योगी सरकार श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा करेगी।
महाकुंभ मेले की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। आज 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा स्नान के साथ महाकुंभ 2025 की शुरुआत हो जाएगी। इस दिन लगभग 50 लाख श्रद्धालुओं के संगम में पुण्य की डुबकी लगाने की संभावना जताई जा रही है। साथ ही, इस स्नान के साथ एक महीने का कठिन कल्पवास भी शुरू हो जाएगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ के दौरान सभी स्नान पर्वों पर संतों और श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा करने का ऐलान किया है।
मंगलवार, 14 जनवरी को मकर संक्रांति का स्नान होगा, और इस दिन अखाड़ों का पहला शाही स्नान भी होगा। मकर संक्रांति पर अनुमानित रूप से ढाई करोड़ श्रद्धालु त्रिवेणी में डुबकी लगाएंगे।
मेला प्रशासन ने पहले स्नान पर्व की सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। श्रद्धालुओं का आना एक सप्ताह पहले से शुरू हो गया था। रविवार रात तक कल्पवासियों और श्रद्धालुओं का आगमन जारी था। रविवार सुबह से रात तक 50 लाख श्रद्धालुओं के मेला क्षेत्र में आने का अनुमान है। स्नान के लिए संगम क्षेत्र में 12 किलोमीटर लंबा घाट तैयार किया गया है, जबकि 18 हजार चेंजिंग रूम और 1.25 लाख शौचालयों की व्यवस्था भी की गई है।
पौष पूर्णिमा के स्नान से एक दिन पहले ही संगम तट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। रविवार सुबह से ही श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान करना शुरू कर दिया था। बड़ी संख्या में लोग स्नान के बाद तिलक लगाकर फोटो खिंचवाते रहे। सोशल मीडिया पर भी महाकुंभ का क्रेज देखने को मिल रहा है।
पौष पूर्णिमा का स्नान 13 जनवरी को सूर्योदय से पहले 4:32 बजे से शुरू होकर रात 3:41 बजे तक किया जा सकेगा। मकर संक्रांति पर पुण्यकाल सुबह 9:03 से 10:50 बजे तक रहेगा, जो एक घंटा 47 मिनट होगा। इस दिन स्नान के लिए कोई भद्रा नहीं है, इसलिए पूरे दिन स्नान करना शुभ रहेगा।
इसके अलावा, महाकुंभ मेला जाने के लिए बरेली से 16 बसों का संचालन किया जाएगा, जो कानपुर होकर प्रयागराज पहुंचेगी। इन बसों का संचालन 13 जनवरी से शुरू हो जाएगा।