Vimarsh News
Khabro Me Aage, Khabro k Pichhe

IGA SWIATEK WINS ROME: विश्व की नंबर एक खिलाड़ी ईगा स्विएटेक ने जीता रोम ओपन

20 वर्षीय पोलैंड की खिलाड़ी ने लगातार 28 मैच और लगातार पाँचवाँ टूर्नामेंट जीता

0 306

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

IGA SWIATEK WINS ROME: विश्व की नंबर एक खिलाड़ी इगा स्विएटेक ने ओन्स जबूर को 6-2, 6-2 से हराकर रोम ओपन (इतालवी ओपन) का खिताब जीत लिया है। ईगा ने अब तक 28 लगातार 28 मैच जीतकर पाँचवाँ खिताब अपने नाम किया है।
IGA SWIATEK WINS ROME: विश्व की नंबर एक खिलाड़ी इगा स्विएटेक ने ओन्स जबूर को 6-2, 6-2 से हराकर रोम ओपन (इतालवी ओपन) का खिताब जीत लिया है। ईगा ने अब तक 28 लगातार 28 मैच जीतकर पाँचवाँ खिताब अपने नाम किया है। का बचाव किया। इसके साथ ही डिफेंडिंग चैपियन पोलिश खिलाड़ी ने अपने खिताब का बचाव भी किया।
20 वर्षीय पोलिश खिलाड़ी ने अब तक लगातार 28 मैच जीते हैं साथ ही लगातार पांचवां टूर्नामेंट जीता है।
ईगा ने मैच की शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया। ईगा की तेजी के आगे ट्यूनीशिया की 27 वर्षीय जबूर को आगे बढ़ने का मौका नहीं मिला।
उधर फाइनल के लिए एक चुनौतीपूर्ण रास्ते के बाद जबूर पर थकान हावी था। वो अपनी सर्विस के साथ भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही थी।
उधर जीत से लबरेज ईगा स्वियातेक ने कहाकि “मैं बहुत सारे तिरामिसू के साथ जश्न मनाने जा रही हूँ!” स्वीटेक ने अपने ऑन-कोर्ट साक्षात्कार में मजाक में कहा, अब “फ्रेंच ओपन में मिलते हैं।”
जाबूर ने पिछले हफ्ते ही मैड्रिड में डब्ल्यूटीए 1000 खिताब जीतने वाली पहली अफ्रीकी महिला बनीं थीं। ने दूसरे सेट में जीतने का भरसक प्रयास किया। मगर वो कामयाब नहीं हो पाई। और ईगा ने जुबेर को टिकने नहीं दिया और मैच सीधे सेटों में जीत गईं।
रोम ओपन में जुबेर की 11 मैचों की जीत का सिलसिला समाप्त हुआ। इसके बावजूद इस य्यूनीशियाई खिलाड़ी अगले सप्ताह में नई रैंकिंग में छठे स्थान पर पहुँच जाएगी।
जुबेर ने अपनी उपविजेता ट्रॉफी प्राप्त करते हुए कहा कि “हमने क्ले पर अच्छा प्रदर्शन किया है… हम इस मैच से सीखेंगे और आगे बढ़ते रहेंगे।”
उधर चैंपियनशिप प्वॉइंट जीतने के बाद स्वीटेक के जमीन पर गिरकर खुशी का इजहार किया।
बता दें कि ईगा ने इसी साल 4 अप्रैल को विश्व की नंबर एक रैंकिंग हासिल की। उसने लगातार तीन डब्ल्यूटीए 1000 खिताब जीते। इसके साथ ही दोहा, इंडियन वेल्स और मियामी का खिताब जीता।
बता दें कि ईगा 19 साल की उम्र में फ्रेंच ओपन जीत चुका है। अब एक सप्ताह बाद पैरिस के रोलां गैरा में फ्रैंच ओपन शुरू होगा। ईगा की निगाहें ना सिर्फ टूर्नामेंट जीतने की होगी, बल्कि लगातार छठी ट्रॉफी जीतने की होगी।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -
Leave a comment
Off