Sen your news articles to publish at [email protected]
PM Modi Heir: सर्वे में यह सवाल पूछा गया कि नरेंद्र मोदी के बाद किसे अगला प्रधानमंत्री बनना चाहिए, इस पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली।
भारत में बीजेपी एक के बाद एक कई विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करके फिर से अपनी लय में लौट आई है। लोकसभा चुनाव में अकेले दम पर बहुमत से चूकने वाली बीजेपी ने हाल के महीनों में महाराष्ट्र, हरियाणा, दिल्ली आदि में चुनाव जीतकर विपक्षी इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका दिया है। एक ताजा सर्वे में सामने आया है कि यदि अब लोकसभा चुनाव होते हैं तो बीजेपी अकेले दम पर बहुमत का आंकड़ा हासिल कर सकती है, जबकि कांग्रेस की सीटें घट सकती हैं।
इसके अलावा, सर्वे में पीएम मोदी के उत्तराधिकारी को लेकर भी सवाल पूछा गया था। सर्वे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। हालांकि, अमित शाह को करीब एक फीसदी ज्यादा वोट मिले। ‘इंडिया टुडे’ के मूड ऑफ द नेशन सर्वे के मुताबिक, 26.8% लोगों ने कहा कि नरेंद्र मोदी के बाद देश का अगला प्रधानमंत्री अमित शाह को बनना चाहिए, जबकि 25.3% लोग चाहते हैं कि यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ देश के अगले पीएम बनें।
इसके अलावा, नितिन गडकरी को 14.6% लोग, राजनाथ सिंह को 5.5% लोग और शिवराज सिंह चौहान को 3.2% लोग अगला पीएम देखना चाहते हैं। इस सर्वे में लोगों से यह भी पूछा गया कि देश का अब तक का सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्री कौन हैं। इस पर पीएम मोदी को 50.7% वोट मिले, जबकि 13.6% लोगों ने मनमोहन सिंह को चुना, 11.8% लोगों ने अटल बिहारी वाजपेयी का नाम लिया और 10.3% ने इंदिरा गांधी को सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्री बताया।
सर्वे में यह भी सामने आया कि यदि अब लोकसभा चुनाव होते हैं तो बीजेपी को 281 सीटें मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस की सीटें घटकर 78 हो सकती हैं। हाल के आम चुनाव में कांग्रेस को 99 सीटें मिली थीं, जबकि बीजेपी ने 240 सीटों पर जीत हासिल की थी।
यह सर्वे सी वोटर एजेंसी द्वारा किया गया है, जिसमें दो जनवरी से 9 फरवरी के बीच देशभर के 543 सीटों पर 54,418 लोगों से राय ली गई। एजेंसी का दावा है कि इस सर्वे के लिए उसने कुल 1 लाख 25 हजार 123 लोगों से बातचीत की है।