Sen your news articles to publish at [email protected]
Amit Shah on West Bengal: “अब सिर्फ पश्चिम बंगाल…वहां भी कमल खिलेगा”, बोले अमित शाह
Amit Shah on West Bengal: लोकसभा में त्रिभुवन यूनिवर्सिटी की स्थापना से संबंधित बिल पर चर्चा का जवाब देते हुए केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा, “अब सिर्फ पश्चिम बंगाल बचा है, चुनाव के बाद वहां भी कमल खिलेगा।” उन्होंने यह बयान प्रधानमंत्री द्वारा त्रिभुवन यूनिवर्सिटी के सहकारी विश्वविद्यालय के नामकरण पर प्रतिक्रिया देते हुए दिया।
त्रिभुवन भाई पटेल को श्रद्धांजलि
अमित शाह ने कहा, “आज प्रधानमंत्री ने इस सहकारी यूनिवर्सिटी का नाम त्रिभुवन भाई पटेल के नाम पर कर उन्हें बड़ी श्रद्धांजलि दी है।” उन्होंने त्रिभुवन भाई पटेल के नेतृत्व में शुरू हुए अमूल के सफर का जिक्र करते हुए कहा कि यह सफर आज अमूल के रूप में हमारे सामने है।
गरीबों के लिए मोदी सरकार की योजनाएं
अमित शाह ने 2014 में बीजेपी के नेतृत्व में बनी एनडीए सरकार के दौरान गरीबों के लिए किए गए कार्यों का जिक्र किया। उन्होंने कहा, “10 साल के अंदर गरीबों को घर, शौचालय, पीने का पानी, पांच किलो मुफ्त अनाज और गैस जैसी सुविधाएं दी गईं।” इसके साथ ही उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के लाभों के बारे में भी बताया और कहा कि अब दिल्ली में भी कमल खिला है, और अब पश्चिम बंगाल में भी कमल खिलेगा।
सहकारिता और रोजगार
अमित शाह ने सहकारिता को देश के आर्थिक विकास का महत्वपूर्ण हिस्सा बताते हुए कहा कि यह स्वरोजगार से जुड़ा एक बड़ा माध्यम है। उन्होंने यह भी बताया कि देश में साढ़े आठ लाख सहकारी समितियां हैं और पांचवां व्यक्ति सहकारिता से जुड़ा हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मोदी जी ने साढ़े तीन साल पहले सहकारी मंत्रालय बनाया और इसके बाद सहकारिता क्षेत्र में बहुत काम हुआ है।
पैक्स और विकास
अमित शाह ने कहा कि देश में ढाई लाख नए पैक्स बनाए जाएंगे और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि देश के हर गांव में पैक्स हो। उन्होंने यह भी कहा कि अब पैक्स को विभिन्न आर्थिक कार्यकलापों से जोड़ा जाएगा, जैसे कृषि ऋण, मधुमक्खी उत्पादन, डेयरी, और कॉमन सर्विस सेंटर आदि।