Vimarsh News
Khabro Me Aage, Khabro k Pichhe

US Tarif Rate: आयात शुल्क बढ़ाकर ट्रंप ने 2 अप्रैल को अमेरिकी मुक्ति (!) का नहीं, महान मूर्खता का दिन बना दिया

0 172

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

ca priyadarshi

  • चक्रवर्ती अशोक प्रियदर्शी

US Tarif Rate: आयात शुल्क को बढ़ाकर ट्रंप ने 2 अप्रैल को अमेरिकी मुक्ति (!) का नहीं,  महान मूर्खता का दिन बना दिया. वहीं 2 अप्रैल को डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के लिए “लिबरेशन डे ” कहा है.  2 अप्रैल 2025 से अमेरिका आयात शुल्क एकतरफा तरीके से बढ़ा रहा है .. जवाब में कनाडा चीन भारत और यूरोपीय देश भी आ रहे हैं .

इसे एक कॉलमनिस्ट ने आयात शुल्क बढ़ाने के दिन 2 अप्रैल स्टूपिडिटी या महामूर्खता का दिन कहा है. यह अप्रैल फूल के ठीक 1 दिन बाद आया है. हालांकि राष्ट्रपति ट्रंप स्वीकार करते हैं कि अमेरिका आर्थिक गिरावट के बाद विनिर्माण बढ़ेगा.

यह व्यापार युद्ध की शुरुआत करने वाला दिन है . 2 अप्रैल से अमेरिका के लिए मंद अर्थव्यवस्था, यानी रिसेशन की शुरुआत होगी. अमेरिका में किसी भी देश से आयात पर 10% शुल्क लगेगा और चुने हुए 60 देश पर शुल्क की दर 10% से लेकर 50% तक होगी.

भारत से अमेरिका जाने वाले निर्यात को वहां 26 प्रतिशत शुल्क देना पड़ेगा। ध्यान दीजिए बांग्लादेश से आयात शुल्क 37% और श्रीलंका से 44% है। अंटार्कटिका के एक द्वीप को लेकर एक विनोद अंग्रेजी के एक कलम लेखक ने किया है.

जिस नए आक्रामक विश्व व्यापार की शुरुआत Donald Trump करना चाहते हैं उससे फिर विश्व व्यापार संगठन WTO को याद किया जा रहा है. दुनिया के स्तर पर आक्रामक व्यापार की शुरुआत 25 वर्ष पहले WTO के द्वारा शुरू की गई थी. अब ट्रंप के दूसरे शासनकाल के इस दौर से बेहतर WTO को ही माना जा रहा है.

हालांकि WTO के उस दौर में — धनी देश और भारत जैसे देश की खेती में आसमान प्रतिस्पर्धा कराई जा रही थी. भारत की खेती मामूली सब्सिडी या राज रहता के बदौलत किसी तरह चल रही है. परंतु अमेरिका के किसानों को लाखों रुपया की सब्सिडी दी जाती है. परंतु जो हो रहा था वह सब विश्व व्यापार संगठनों के नियमों के परदे में हो रहा था . नियमों के तहत भारत में अपने लिए कुछ-कुछ गुंजाइश बना ली थी. ट्रंप आसमान प्रतिस्पर्धा को खुलेआम लेकर आ रहे हैं.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

गलत तरीके से ओवरटेक

ट्रंप के ट्रेड युद्ध के परिणामों को रोचक तरीके से आप समझ सकते हैं. हाईवे पर जब ट्रैफिक जाम हो जाता है तब लोग लेन तोड़कर दाहिनी तरफ से जाने की कोशिश करते हैं. इसके लिए गलत तरीके से ओवरटेक करते हैं.

डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका को आगे बढ़ाने के लिए व्यापार समझौता के अपने रास्ते को तोड़कर दाहिने से ओवरटेक कर रहे हैं . इसका परिणाम यह होता है, कि सामने वाली गाड़ी अगर नहीं निकलती है , तो आप भी नहीं बढ़ पाएंगे .

अर्थव्यवस्थाओं के नियमों की तरह से ही यह एक अनुमान है कि अमेरिका के लिए डोनाल्ड ट्रंप खुद अर्थव्यवस्था की धीमी गति का का वातावरण बना रहे हैं.

बताया गया है कि सन 2010 के बाद पहली बार अमेरिका ने इस तरह सीमाकर या तटकर का खेल खेला है. इसी वजह से यह कहा जाता है कि सभी देशों के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में गिरावट आएगी .
यह गिरावट अमेरिका तथा भारत में भी आएगी

कई दशकों से अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर हो रहा बलात !

डोनाल्ड ट्रंप के इस भाषण की चर्चा हो रही है, जिसमें उन्होंने बिना कोई आंकड़ा बताए हुए कहा है कि पड़ोसी देश या दूर के देश द्वारा कई दशकों से अमेरिका को लूट गया है , अमेरिका के साथ बलात्कार होता रहा है.

अंत में यह जान लेते हैं कि जो बिडेन के समय में महंगाई बढ़ी थी. उसकी प्रतिक्रिया में लोगों ने ट्रंप को लाया है. परंतु अब आर्थिक विशेषज्ञ अनुमान कर रहे हैं , कि डोनाल्ड ट्रंप की कर प्रणाली से महंगाई और अधिक बढ़ेगी.

परंतु अमेरिकी राष्ट्रपति कह रहे हैं, कि यह अभी कष्ट दायक हो भी– परंतु अमेरिका फिर से विश्व का सबसे बड़ा विनिर्माण करने वाला या उत्पादक देश बन जाएगा.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -
Leave a comment
Off