Vimarsh News
Khabro Me Aage, Khabro k Pichhe

पटना मरीन ड्राईव पर युवक युवती में हुई बहस, युवक ने तमंचा निकाल लिया

पटना मरीन ड्राईव पर युवक युवती में हुई बहस
0 348

पटना के मरीन ड्राइव पर एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक युवक लड़की के साथ बहस कर रहा है। बकौल युवक, लड़की उसकी गर्लफ्रेंड है।

बात बढ़ने पर युवक दूसरे शख्स से भी झगड़ने लगा। फिर उसने कमर से पिस्टल निकाल कर लड़की को धमकाने लगा। वीडियो में दिख रहा है कि युवक ने पिस्टल दिखाकर लड़की को डराने की कोशिश की।

यह वीडियो पटना के JP सेतु का माना जा रहा है। अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि यह किस थाना क्षेत्र का है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब देखा जा रहा है। लेकिन बिहार या झारखंड की कोई पुष्टि अभी नहीं हुई है।

इसे भी पढ़ें – तेज प्रताप के चुप्पी के पीछे छुपा राज ! क्या नई पार्टी बनाएंगे?

Leave a comment