Vimarsh News
Khabro Me Aage, Khabro k Pichhe

Corona in Patna: कोरोना ने बढ़ाई मुश्किलें, कुल संक्रमितों की संख्या 46 पहुंची

corona in patna total Infected 46
0 57

कोरोना (Corona) का संक्रमण अब तेज हो रहा है। 23 मई को पहली बार दो मरीज पाए गए थे, और शुक्रवार को एक ही दिन में सबसे ज्यादा 10 नए मामले दर्ज हुए हैं। इस तरह से कुल संक्रमितों की संख्या अब 46 पहुंच गई है। राहत की बात यह है कि इनमें से किसी को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ी है और 17 मरीज होम आइसोलेशन में ठीक हो चुके हैं। संक्रमण अब बख्तियारपुर जैसे प्रखंडों तक भी पहुंच चुका है।

सिविल सर्जन डॉ. अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि एनएमसीएच के एक इंटर्न डॉक्टर, गोलपुरा व अनीसाबाद के एक-एक मरीज सहित चार नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसमें एक मेदांता जयप्रभा की एएनएम भी शामिल है, साथ ही बख्तियारपुर के एक व्यक्तिजन रिपोर्ट भी सकारात्मक आई है।

मेडिसिन ओपीडी में आए एक मरीज की रिपोर्ट माइक्रोबायोलाजी विभाग से मिली है, जो अभी जिले के आंकड़ों में नहीं जुड़ा है। वर्तमान में जिले में 28 कोरोना संक्रमित मरीज अस्पताल में उपचाररत हैं।

बताया जाता है कि एनएमसीएच, एम्स पटना, आईजीआईएमएस और पीएमसीएच जैसे सरकारी अस्पताल संक्रमित संदिग्धों की जांच कर रहे हैं। साथ ही कई निजी लैब ने भी आरटी-पीसीआर जांच शुरू की है।

इसे भी पढ़ें – PM Modi के लिए Bihar दौरा इतना खास क्यों? अबतक 50 दौरा कर चुके

Leave a comment