Sen your news articles to publish at [email protected]
Jitanram Manjhi बिहार के सारी सीटों से लड़ेगी Election, एनडीए में सीटों के बंटवारे पर कोई चर्चा नहीं
हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के नेता और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी (Jitanram Manjhi) ने शनिवार को स्पष्ट किया कि एनडीए में सीटों के बंटवारे पर अभी कोई चर्चा नहीं हुई है। पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जुलाई तक इस मुद्दे पर बातचीत होगी और अगस्त के अंत तक सीटों को लेकर फैसला लिया जाएगा। एनडीए के सभी सहयोगी उम्मीदवार लड़ने और जीतने योग्य सीटें पाने के लिए तैयार हैं।
Jitanram Manjhi सारी सीटों से चुनाव लडेगी
मांझी से पूछा गया कि उनकी पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव की तैयारी कर रही है, तो उन्होंने कहा कि पूरी ताकत से हम सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार हैं। हमारा मकसद सिर्फ जीतना ही नहीं, बल्कि पार्टी को जीताने में भी मदद करनी है।
दो मार्च को जहानाबाद में भाजपा का जिला कार्यालय और सिकरिया में विकसित भारत के अमृत वर्ष – सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण पर कार्यशाला का आयोजन हुआ। इसमें बिहार भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष ब्रजेश रमन, मगध के सह क्षेत्रीय प्रभारी आशुतोष कुमार और जिला प्रभारी सीताराम पांडे ने भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और मातृशक्ति की प्रतीक अहिल्याबाई के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष धीरज कुमार ने की, ενώ संचालन जिला महामंत्री शुभम राज ने किया।
संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाना
जिला अध्यक्ष ने कहा कि इस कार्यक्रम का मकसद केंद्र सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को हर घर तक पहुंचाना है। साथ ही संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे हर पंचायत में चौपाल लगाएं। प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के अंतर्गत 70 से अधिक उम्र के लोगों को जोड़े और उन्हें इस योजना का लाभ दिलाने में मदद करें।
सह क्षेत्रीय प्रभारी आशुतोष कुमार ने कहा कि हर कार्यकर्ता को अपने बूथ को मजबूत बनाने पर ध्यान देना चाहिए। पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रजेश रमन ने संगठन को सक्रिय और सशक्त बनाने के लिए लगातार प्रयास करने की नसीहत दी।
जिला प्रभारी ने बूथ सशक्तिकरण को संगठन की रीढ़ बताया और इस दिशा में विशेष ध्यान देने का जोर दिया। इस कार्यक्रम में विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण का भी आयोजन किया गया।
इसे भी पढ़ें – Jitanram Manjhi का Rahul Gandhi पर तंज: कहा- लालू शासनकाल में राहुल बार-बार बिहार आते तो अपहरण हो जाता