Sen your news articles to publish at [email protected]
Media में सन्नाटा राष्ट्रीय अखबार के पत्रकार शाजिया निसार और आदर्श झा गिरफ्तार, रंगदारी मांगने का आरोप
मेन स्ट्रीम Media में सन्नाटा पसरा हुआ है। नोएडा कमिश्नरेट पुलिस ने दो अलग-अलग निजी मीडिया हाउस से जुड़े पत्रकारों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। दोनों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। पुलिस ने सेक्टर-58 थाने में एक न्यूज चैनल की एंकर शाजिया निसार और डिजिटल सेक्शन में के एंकर आदर्श झा को सोमवार को गिरफ्तार किया।
राष्ट्रीय अखबार के पत्रकार शाजिया निसार और आदर्श झा गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक, शाजिया के घर से लगभग 34.50 लाख रुपये नकद बरामद हुए हैं। आरोप है कि इन दोनों ने चैनल के सीनियर अफसरों को गलत तरीके से फंसाने और 65 करोड़ रुपये रंगदारी मांगने की धमकी दी थी। सेक्टर-62 का एक निजी न्यूज चैनल, जिसका प्रमुख जगदीश चंद्रा है, ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई थी। इस पूरे प्रकरण पर नोएडा पुलिस चुप है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाजिया और आदर्श को रिश्वत और प्रताड़ना का आरोप लगाकर गिरफ्तार किया गया है। दोनों को अदालत में पेश किया गया, जहां जज जूही आनंद ने दोनों को 14 दिन की हिरासत में भेजने का आदेश दिया। उनके हिरासत की अवधि 21 जून तक रहेगी।
तलाशी में पुलिस को 34.50 लाख रुपये नकद मिले
सूत्रों का कहना है कि गिरफ्तारी से पहले शाजिया के घर की तलाशी में पुलिस को 34.50 लाख रुपये नकद मिले। वकील दीपक चौहान ने इन दोनों का बचाव किया। सुनवाई के दौरान, शाजिया ने कोर्ट में हंगामा किया और पुलिस पर आरोप लगाए।
मीडिया हाउस ने अब तक तीन एफआईआर दर्ज कराई है। पहली, जब एमडी और ग्रुप एडिटर ने रिपोर्ट दर्ज कराई। दूसरी, कंसल्टिंग एडिटर अनिता हाडा ने। तीसरी, एचआर हेड अनु श्रीधर ने की। इन दोनों ने भी शाजिया, उसकी मां नसीम बानो और आदर्श झा के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई। आरोपों में कार्यालय में अनावश्यक मांगे, बदसलूकी, धमकियों और झूठे यौन उत्पीड़न के मामले शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें – मोदी राज के 11 साल: विकास की गिरावट और झूठ का ‘गुजराती’ हलवा