Sen your news articles to publish at [email protected]
JDU के कद्दावर नेता CM Nitish का छोड़ा साथ, थामा RJD का हाथ
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish) की पार्टी JDU विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है। प्रदेश कार्यालय कर्पूरी सभागार में एक मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस खास मौके पर जेडीयू के प्रदेश सचिव और मुस्लिम तेली संगठन के अध्यक्ष मो. हारून और मो. मुख्तार ने अपने समर्थकों के साथ आरजेडी की सदस्यता ग्रहण की।
यह कार्यक्रम प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू की अध्यक्षता में हुआ। उन्होंने सदस्यता लेने वालों को रसीद, साथ में पार्टी का प्रतीक चिन्ह गमछा, फूलों की माला और लालू यादव की जीवनी “गोपालगंज टू रायसीना” भी दी।
रणविजय साहू ने कहा, “देश का संविधान और लोकतंत्र पर लगातार हमला हो रहा है। हमें मिलकर इन ताकतों का सामना करना पड़ेगा। लालू जी के विचार और तेजस्वी जी के काम को हर घर तक पहुंचाना जरूरी है।”
उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने 17 महीने की महागठबंधन सरकार में नौकरियों, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, आईटी सेक्टर, सिंचाई और बिहार के विकास का रोडमैप तय किया। इन फैसलों से बिहार में सकारात्मक राजनीति मजबूत हुई है। अब इस भरोसे और समर्थन को और बढ़ाने की जरूरत है।
कार्यक्रम में प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद भी मौजूद रहे। इसके अलावा पूर्व विधायक राजेंद्र राम, मधु मंजरी, और प्रदेश महासचिव भाई अरूण कुमार भी शामिल हुए।
इसे भी पढ़ें – Tejaswi ने जमाई आयोग बनाने का दिया सुझाव, दामादवाद से बेटियों तक पहुंचा राजनीति मुद्दा