Vimarsh News
Khabro Me Aage, Khabro k Pichhe

जदयू विधायक Gopal Mandal आए लालू के समर्थन में, अंबेडकर विवाद बेवजह बताया

jdu mla gopal mandal came in support of lalu
0 306

जदयू विधायक Gopal Mandal लालू के समर्थन में

जदयू विधायक गोपाल मंडल का मानना है कि लालू प्रसाद यादव को डॉ भीमराव अंबेडकर के अपमान के नाम पर बिना वजह घसीटा जा रहा है। उनका कहना है कि लालू यादव ऐसा नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि लालू ने पिछड़ों को आवाज दी और नीतीश कुमार ने बिहार को तरक्की दी है। मंडल ने लालू के शासनकाल में यादवों पर हो रहे अत्याचार और तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने का सपना भी सवालों के घेरे में लिया है।

गोलपाल मंडल ने कहा कि लालू यादव पर लगे इल्जाम गलत हैं। उनका दावा है कि वह डॉ अंबेडकर का सम्मान नहीं कर सकते। उस बात का जिक्र था जब लालू यादव के जन्मदिन पर बाबा साहेब अंबेडकर की तस्वीर का अपमान हुआ था।

मंडल ने बताया कि लालू यादव ने हमेशा पिछड़ों को मजबूत किया है। उन्होंने उनकी आवाज उठाई और भूरा बाल जैसी जातिवादी बातें खत्म करने का प्रयास किया। उन्होंने यह भी कहा कि लालू ने महादलितों और हरिजन समाज के बीच अपने बाल कटवाए हैं। इसलिए, उन्हें अंबेडकर का अपमान करने का कोई हक नहीं है।

लालू-राबड़ी के शासनकाल पर सवाल

गोपाल मंडल ने कहा कि लालू यादव को अब याददाश्त कमज़ोर हो गई है। जब उन्हें गिफ्ट मिल रहा था, तो वह पैर पर पैर रख कर बैठे थे। मंडल ने कहा कि ऐसे लोग भी आराम से बैठते हैं, नहीं तो उनके पैर फूल जाते हैं। अब वे बुजुर्ग हो गए हैं, लेकिन राजनीति का मोह अभी भी बना है।

मंडल ने लालू-राबड़ी के शासनकाल पर भी सवाल उठाए। कहा कि जनता ने उन्हें मौका दिया था, लेकिन उनके वक्त में यादवों का अत्याचार पिछड़ों और अतिपिछड़ों पर बढ़ता गया। इसी वजह से उन्हें सत्ता से बाहर होना पड़ा। अब लोग यादव जाति को वोट नहीं देना चाहते।

इसी तरह, मंडल ने कहा कि लालू यादव ने मुसलमानों को अपने साथ रखा, लेकिन उन्हें कोई खास मदद नहीं दी। अब मुसलमान भी उनसे दूर हो रहे हैं। उन्होंने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का सपना छोड़ने की सलाह दी। कहा कि अब उनके पास कोई मौका नहीं बचा है।

इसे भी पढ़ें – कटिहार Sadar Hospital में चलता था सेक्स रैकेट, रात के अंधेरे में देह व्यापार का धंधा

Leave a comment