Vimarsh News
Khabro Me Aage, Khabro k Pichhe

Voter List पुनरीक्षण को लेकर EC रच रही षड्यंत्र, भाकपा ने आंदोलन करने की दी चेतावनी

ec is hatching a conspiracy regarding voter list revision
0 132

Voter List को लेकर EC रच रही षड्यंत्र

रामनरेश पांडेय, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के राज्य सचिव, ने चुनाव आयोग के चल रहे मतदाता सूची (Voter List) पुनरीक्षण अभियान का जोरदार विरोध किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस अभियान के नाम पर आदिवासी, दलित और अल्पसंख्यक जैसे कमजोर समूहों के नाम मतदाता सूची से निकलने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। उन्होंने साफ कहा कि विधानसभा चुनाव से एक महीने पहले इतनी तेज पुनरीक्षण प्रक्रिया संभव नहीं है। इसलिए, इसे तुरंत रोकना चाहिए। पांडेय ने कहा कि चुनाव आयोग बिहार को प्रयोगशाला बनाना चाहता है, जो भाकपा को मंजूर नहीं है।

उन्होंने कहा कि चुनावों में स्वच्छ, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण प्रक्रिया का भरोसा दिलाना चाहिए, खासकर दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यक मतदाताओं को मतदान से वंचित नहीं किया जाना चाहिए। यदि यह पुनरीक्षण अभियान नहीं रोका गया, तो पार्टी कड़ा आंदोलन करेगी।

पांडेय ने स्पष्ट किया कि एक महीने पहले इतनी बड़ी मतदाता सूची अपडेट नहीं की जा सकती। इस अभियान को तुरंत खत्म कर देना चाहिए। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बिहार को मतदाता सूची में सुधार और निष्पक्षता का भरोसा दिलाना चाहती है। चुनाव आयोग को चाहिए कि वह सभी मतदाताओं के अधिकार का सम्मान करे और किसी भी समूह का वंचित नहीं करे। यदि इसे नहीं रोका गया, तो पार्टी मजबूर होकर आवाज उठाएगी।

इसे भी पढ़ें – Bihar Chunaw में 4.96 करोड़ मतदाताओं को पुनरीक्षण के दौरान कोई दस्तावेज नहीं देना होगा!

Leave a comment