Sen your news articles to publish at [email protected]
Patna में Call Girl के बाद Call Boy, ऑफिस बना कर करते थे गोरखधंधा
पटना: बिहार में साइबर ठगों की नई-नई तरकीबें देखने को मिलती हैं। हर दिन वे कोई न कोई नया तरीका निकालते हैं। अब तो कॉल ब्वॉय (Call Boy) बनकर भी लोग फंसाने लगे हैं। पटना पुलिस ने अभी बीते दिन तीन ऐसे साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है, जो पटना के एक घर को ‘ऑफिस’ बनाकर अपना गोरखधंधा चला रहे थे। खास बात यह है कि तीनों आरोपी नालंदा जिले के हैं। इसका अर्थ है कि ठगी के काम में दूसरे जिले का भी टैलेंट लाया जा रहा है।
Call Girl के बाद Call Boy
पुलिस ने क्या कदम उठाया? साइबर क्राइम के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई के दौरान शक की पहचान कुछ मोबाइल नंबरों पर गई। इसके बाद टीम बनाकर फुलवारीशरीफ में छापा मारा। वह घर रामकृष्णा नगर, सोरंगपुर देवी स्थान रोड पर था। उस घर के दूसरे फ्लोर पर ही पूरा गैंग अपना ऑपरेशन चला रहा था। पुलिस के भी होश उड़ गए होंगे, जब उन्होंने देखा कि घर के अंदर से ही ठगी का पूरा मकान चल रहा है।
जिस कमरे में छापा पड़ा, वहीं से तीनों पकड़े गए। इनका काम था ऑनलाइन विज्ञापन देना- केरला लॉटरी, वशीकरण बाबा और कॉल ब्वॉय का धंधा। नंबर देकर, फोन आने पर ये लोगों को फंसाते थे। बड़े लालच देते कि ग्राहक पैसा खो बैठे। इस गैंग का मुख्य हिस्सा ये तीन आरोपी ही थे। पटना साइबर थाना ने केस दर्ज कर कस्टडी में लिया है। आगे की जांच की जा रही है। बूढ़ा बिहार इन दिनों नई-नई तरकीबें आजमाने में जुटा है। इन नायाब जुगाड़ों को देखकर लगता है कि अवॉर्ड मिलना चाहिए इन ठगों को।
इसे भी पढ़ें – Bihar में सबसे ज्यादा मौतें Road Accidents में