Vimarsh News
Khabro Me Aage, Khabro k Pichhe

Chirag Pasawan का विपक्ष पर बड़ा हमला: NDA में जल्द होगा सीट बंटवारा

chirag paswan's big attack on the opposition
0 92

पटना। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने राज्यपाल से मुलाकात के बाद बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि “एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा।” चिराग ने यह भी दावा किया कि 2020 के विधानसभा चुनाव में अगर वह एनडीए गठबंधन में रहते तो राष्ट्रीय जनता दल (RJD) इतनी सीटें नहीं जीत पाती।

उन्होंने कहा, “जिन सीटों पर हमने उम्मीदवार उतारे थे, वहां RJD ने दहाई अंक में भी जीत हासिल नहीं की। इसका मतलब साफ है कि हमारी पार्टी ने विपक्ष को कड़ी चुनौती दी थी।”

वोटर लिस्ट विवाद पर विपक्ष पर निशाना

वोटर लिस्ट पुन: निरीक्षण पर विपक्ष के हंगामे पर चिराग पासवान ने कहा, विपक्ष हार का बहाना ढूंढ रहा है। इन्हें किसी भी संस्था पर भरोसा नहीं है। नवंबर में होने वाले चुनाव की हार के डर से ये लोग इस तरह का विवाद खड़ा कर रहे हैं।”

राज्यपाल से चर्चा के मुद्दे

चिराग पासवान ने कहा कि 5 जुलाई को स्वर्गीय रामविलास पासवान की जयंती पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर भी राज्यपाल से चर्चा हुई। उन्होंने बताया, “हमने एक संस्था बनाई है ‘वीटो’ जिसे कई देशों में सराहा जा रहा है। इस संस्था के तहत बिहार में एक यूनिवर्सिटी का निर्माण भी जारी है, जिसमें बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट का विजन शामिल है।”

जीतनराम मांझी के बयान पर प्रतिक्रिया

पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी द्वारा उन्हें अनुभवहीन नेता बताए जाने पर चिराग ने कहा, “मांझी जी हमारे अभिभावक हैं। वह जो चाहें बोल सकते हैं। मुझे उनकी बातों का कोई बुरा नहीं लगता। मैं उनसे हमेशा आशीर्वाद लेता हूं।”

प्रधानमंत्री पर गर्व जताया

प्रधानमंत्री को घाना के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजे जाने पर चिराग पासवान ने कहा, हमें गर्व है कि हम ऐसे प्रधानमंत्री के साथ काम कर रहे हैं, जिन्हें हर देश में सर्वोच्च पुरस्कार मिल रहा है।”

नीतीश कुमार की बैठक और विधानसभा चुनाव की तैयारी

इधर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पार्टी पदाधिकारियों और जिला नेताओं के साथ अहम बैठक बुलाई है। इसमें प्रदेश अध्यक्ष, प्रवक्ता और महासचिव जैसे कई वरिष्ठ नेता शामिल हैं। मुख्यमंत्री आवास पर नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है।

इसे भी देखें – Bihar Voter List विवाद: नौ भ्रांतियां और एक सच

Leave a comment