Vimarsh News
Khabro Me Aage, Khabro k Pichhe

Land for Job मामले में आज होगी सुनवाई, Lalu Yadav का सुप्रीम कोर्ट से ट्रायल पर रोक लगाने की मांग

hearing will be held today in the land for Job case
0 53

शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav)की याचिका पर सुनवाई होगी. यह केस लैंड फॉर जॉब (Land for Job) से जुड़ा है. लालू ने बैंच से कहा है कि निचली अदालत में हो रही जांच पर रोक लगाई जाए और उन्हें राहत दी जाए. इससे पहले दिल्ली हाई कोर्ट ने यह मांग ठुकरा दी थी. अब लालू ने उसी फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एम.एम. सुंदरेश और जस्टिस एन. कोटिस्वर सिंह की बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी.

Land for Job मामले में Lalu Yadav की होगी सुनवाई

दिल्ली हाई कोर्ट ने 29 मई को दिए अपने आदेश में कहा था कि रेलवे नौकरी के बदले जमीन देने के मामले में अदालत का काम रोकने का कोई आधार नहीं है. कोर्ट ने सीबीआई की एफआईआर को रद्द करने के लालू यादव की याचिका पर एजेंसी को नोटिस जारी किया और अगली सुनवाई 12 अगस्त तय की.

लालू यादव ने अपनी याचिका में कहा है कि पुरानी जांच और रिपोर्ट छुपाकर नई जांच शुरू करना गलत है. उनका कहना है कि यह कानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग है. उन्होंने तर्क दिया कि उन्हें यह सब असंबंधित और जानबूझकर परेशान किया जा रहा है. वे लगातार अपने मौलिक अधिकार के तहत निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं.

यह मामला साल 2004 से 2009 का है. उस वक्त लालू यादव यूपीए सरकार में रेल मंत्री थे. आरोप है कि रेलवे में बहुत से लोगों को बिना नियम के नौकरी दी गई, और बदले में लालू परिवार और करीबियों के नाम पर जमीनें लिखवाई गईं. सीबीआई इस केस की फिजिकल पहलु की जांच कर रही है, जबकि ईडी मनी लॉन्ड्रिंग का मामला देख रही है.

इसे भी पढ़ें – ADG  कुंदन कृष्णा का गैरजिम्मेदारा बयान; खेत खाली हुए और हत्याएं बढ़ गई ! ADG  कुंदन कृष्णा अपराध और बेरोजगारी के बता रहे संबंध

Leave a comment