Sen your news articles to publish at [email protected]
PM Modi की विदेश यात्राओं पर मचा बवाल! क्या जनता का पैसा सिर्फ दिखावे में बहाया गया?
हमारे देश के नेताओं की विदेश यात्राएँ – क्या बताऊँ, जैसे कोई नया ट्रैवल व्लॉगर बन गया हो! 2021 से 2025 तक पीएम मोदी (PM Modi) ने करीब 362 करोड़ रुपये उड़ाए घूमने में। सोंचिये, इतने में तो आधा शहर चमक जाता। अब ये पैसा कहाँ जा रहा है, क्यों जा रहा है – सरकार खुद भी पूरा नहीं बताती। RTI डालो तो जवाब ऐसे मिलते हैं जैसे कोई बच्चा गलती करके मुँह छुपा रहा हो।
अब इतना घूमने के बाद मिला क्या? बस, फोटो, प्रेस कॉन्फ्रेंस, और बड़ी-बड़ी बातें। जमीन पर तो कुछ खास नहीं दिखता। चीन-पाकिस्तान पुराने दोस्त बन गए, ब्रिटेन के साथ डील्स बस अटकी पड़ी हैं। आम आदमी के लिए क्या – कुछ भी नहीं बदला। जो भी हो, एक्सपर्ट लोग भी कह रहे हैं कि ये सब दिखावे के लिए है, असली फायदा तो कहीं नजर नहीं आ रहा।
नेताओं के बयान भी कम मजेदार नहीं। कोई कहता है, “मोदी जी तो प्लेन में भी नहा-धोकर तैयार रहते हैं” – तो फिर, काम का रिजल्ट कहाँ है? जनता का पैसा है, ऐसे उड़ाने का हक किसने दिया? पूछो तो आधे-अधूरे जवाब, बस घुमावदार बातें।
अब विदेश नीति की बात करें – इतना खर्चा करके भी, भारत का इंटरनेशनल स्टैंडिंग पता नहीं क्यों कमजोर ही दिखता है। पाकिस्तान-चीन की जोड़ी बन गई है, और हम बस देखते रह जाते हैं। अमेरिका-ब्रिटेन के साथ फोटो सेशन खूब होते हैं, लेकिन आम जनता के लिए कुछ खास नहीं।
सामाजिक न्याय? केंद्रीय विद्यालयों में SC, ST, OBC के पद खाली पड़े हैं। सरकार कहती है सबको मौका मिलेगा, असलियत में तो सीटें ही नहीं भरीं। अमीर लोग तो सीधे विदेश भाग रहे हैं; 2024 में दो लाख लोगों ने नागरिकता छोड़ दी – क्योंकि यहाँ बिजनेस करना और टैक्स देना अब भारी बन चुका है। बाहर के देश इन्हें रेड कारपेट बिछा के बुला रहे हैं।
बिहार में 71,000 करोड़ का हिसाब गायब है, और मीडिया तो अलग ही फिल्म चला रही है – फेक न्यूज से लेकर कुछ भी दिखा देते हैं बस टीआरपी के लिए।
सीधी बात, पैसे की बरसात हो रही है, फायदा कम दिखता है। बातें बड़ी-बड़ी, असलियत वहीं की वहीं। सच में बदलाव चाहिए, तो बस विदेश घूमें या प्रेस कॉन्फ्रेंस करें, उससे कुछ नहीं बदलेगा। जमीन पर काम करना पड़ेगा। वरना सब दिखावा ही रहेगा, और हम-आप बस यही सोचते रहेंगे – आखिर ये हो क्या रहा है?
इसे भी पढ़ें – संसद में सरकार जवाब से भाग रही, Modi Government के लिए विपक्ष बना खतरा!