Vimarsh News
Khabro Me Aage, Khabro k Pichhe

Jharkhand: महासंघ ने इंटरमीडिएट शिक्षकों-कर्मचारियों के आंदोलन को दिया समर्थन

jharkhand federation supports the movement of intermediate teachers and employees
0 79

झारखण्ड (Jharkhand) विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ ने राज्य के विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के इंटरमीडिएट के शिक्षकों एवं कर्मचारियों के आंदोलन जो राजभवन के समक्ष लम्बे समय से जारी है, के समर्थन में संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सरकार से अनुरोध किया है कि इंटरमीडिएट के शिक्षकों एवं कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के पश्चात राज्य के विभिन्न विद्यालयों में रिक्त पदों के विरुद्ध यथाशीघ्र नियोजित करने की व्यवस्था की जाय।

झारखण्ड विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ इंटरमीडिएट के शिक्षकों एवं कर्मचारियों के आंदोलन और मांगों का पूर्ण समर्थन करता है। राज्य के महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में इंटरमीडिएट की पढ़ाई बंद होने से हजारों की संख्या में शिक्षक एवं कर्मचारी प्रभावित हुए हैं। इंटरमीडिएट के सभी कार्य अलग से चल रहे हैं।

विश्वंभर यादव, महामंत्री, झारखण्ड विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ
विश्वंभर यादव, महामंत्री, झारखण्ड विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ

यहाँ तक कि उनके कार्यालय एवं विभाग भी अलग है। केवल भवन और परिसर का उपयोग किया जा रहा है जिसे उपलब्ध स्थान एवं समय सारिणी में समायोजन कर हल किया जा सकता था। लेकिन सरकार की उपेक्षा एवं उदासीनता ने इंटरमीडिएट के हजारों शिक्षकों एवं कर्मचारियों को सड़क पर ला खड़ा किया है, उनका रोजी-रोटी सब छीन गया है।

महासंघ इस आंदोलन को जायज मानते हुए अपना समर्थन प्रेषित करता है। साथ ही सरकार से यह मांग करता है कि सेवानिवृत्ति के पश्चात राज्य के विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में रिक्त पदों के विरुद्ध इन्हें यथाशीघ्र नियोजित करने की व्यवस्था की जाय। अन्यथा महासंघ इनके आंदोलन में सीधे शिरकत करने पर विचार कर सकता है।

झारखण्ड विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ ने राज्य के विश्वविद्यालय के अध्यक्ष – श्री धीरेन्द्र कुमार राय, महामंत्री – श्री विश्वम्भर यादव, उपाध्यक्ष – श्री संतोष कुमार, संयुक्त सचिव – श्री वेद प्रकाश शुक्ला, पूर्व संयुक्त सचिव – श्री एस० एन० पाण्डेय, कोल्हान विश्वविद्यालय के प्रक्षेत्रीय अध्यक्ष – श्री रमेशचंद्र ठाकुर, प्रक्षेत्रीय सचिव – श्री चन्दन कुमार, राँची विश्वविद्यालय के प्रक्षेत्रीय सचिव – श्री सुनील कुमार यादव, सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के प्रक्षेत्रीय सचिव – श्री नेतलाल मुर्मू, विनोबा भावे विश्वविद्यालय के – श्री रविदास जी, जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के अध्यक्ष – श्री गंगाधर नाग, सचिव – श्रीमती सीमा तिर्की, उपाध्यक्ष – श्री चैतन्य शिरोमणि एवं जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के श्री जय किशोर प्रसाद आदि शामिल थें।

इसे भी पढ़ें – सदन में Priyanka Gandhi के भाषण ने Modi सरकार को हिलाकर रख दिया! अखिलेश यादव पर Amit Shah का हमला

Leave a comment