Sen your news articles to publish at [email protected]
नई दिल्ली: भगवान बुद्ध की 2566वीं जयंती के मौके पर पीएम नरेन्द्र मोदी आज उनके जन्मस्थल नेपाल के लुंबिनी में पहुंचे। पीएम मोदी सुबह-सुबह ही वायुसेना के हेलीकॉप्टर से लुंबिनी पहुंचे। लुंबिनी पहुंचते ही नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने उनका जोरदार स्वागत किया। नेपाल के प्रधानमंत्री से मिलने के बाद पीएम मोदी यहां के मायादेवी के मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बौद्ध उपासक की तरह ही पीले वस्त्र धारण किए। पीएम ने पूजा-अर्चना की और नेपाली में कहा, नेपाल आइपुगेको छु। इसका मतलब कि मैं नेपाल आ गया हूं।
#WATCH PM Narendra Modi received by Nepal PM Sher Bahadur Deuba on his arrival at Lumbini
PM will visit Mahamayadevi Temple on #BuddhaPurnima today
(Video source: DD) pic.twitter.com/4TSOCIBu8T
— ANI (@ANI) May 16, 2022
यहां पर पीएम मोदी ने भगवान बुद्ध के जीवन को लेकर कुछ अहमें बाते कहीं। इसके बाद पीएम ने बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर वे अशोक स्तंभ के सामने घी का दीपक प्रज्वलित किया और बोधि वृक्ष को जल अर्पित किया। यह वृक्ष पीएम मोदी ने ही साल 2014 में नेपाल को उपहार में दिया था।
इसके बाद पीएम मोदी भगवान बुद्ध की 2566वीं जयंती के खास मौके पर आयोजित हो रहे समारोह में शिरकत करेंगे। पीएम कार्यक्रम में बौद्ध विद्वानों-भिक्षुओं सहित नेपाल और भारत के लोगों को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी नेपाल में भारत की पहल पर बनाए जा रहे इंडिया इंटरनेशनल सेंटर फॉर बौद्ध कल्चर एंड हेरिटेज की आधारशिला रखेंगे। इस जगह बौद्ध परंपरा पर स्टडी होगी।
दोपहर में पीएम मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के बीच बैठक होगी। इस बैठक में दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक और शैक्षिक क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हो सकती है। पीएम मोदी के सम्मान में वहां एक भोज भी रखा गया है, इसमें नेपाली पीएम और उनके कैबिनेट के मंत्री शामिल होंगे।
बता दें कि पीएम मोदी का ये 5वां नेपाल दौरा है। पीएम मोदी के इस नेपाल दौरे का मकसद नेपाल और भारत के बीच ऐतिहासिक और सांस्कृतिक परंपरा के साथ सदियों पुराने धार्मिक संबंधों को बढ़ावा देना है।