Vimarsh News
Khabro Me Aage, Khabro k Pichhe

Bihar chunav 2025: NDA की सहयोगी पार्टी ने ठोकी ताल, सारे सीटों पर उतारेगा अपना उम्मीदवार

bihar chunav 2025 nda ally announces its candidacy for all seats 20251014 092430 0000
0 64

बिहार चुनाव 2025 (Bihar elections 2025) में उत्तर प्रदेश की एनडीए वाली सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) ने तो बिहार में अपना अलग ही रास्ता पकड़ लिया है। पार्टी ने सीधा-सीधा ऐलान कर दिया कि वो बिहार विधानसभा चुनाव में 153 सीटों पर अकेले ताल ठोंकेगी। वजह? एसबीएसपी को लगा, बीजेपी की बिहार इकाई ने उनकी औकात को सीरियसली लिया ही नहीं। एनडीए में सीट बंटवारे के टाइम इनको तो जैसे याद ही नहीं रखा गया।

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद राजभर ने साफ बोला कि पिछले 19 साल से बिहार में पैर जमाने की कोशिश कर रहे हैं, पर एनडीए ने कोई भाव ही नहीं दिया। अब पार्टी पटना में मंगलवार को अपने कैंडिडेट्स की लिस्ट भी ठोक देगी।

राजभर ने बताया—उन्होंने तो अमित शाह और जेपी नड्डा तक से बात करने की कोशिश मारी थी। पूरी कोशिश थी कि एनडीए के साथ ही बिहार में उतरें, लेकिन वहां से कोई ढंग का जवाब मिला ही नहीं। अब मजबूरी में 153 सीटों पर अलग चुनाव लड़ेंगे।

इतना ही नहीं, आरजेडी ने भी पांच सीटों का ऑफर दिया था, लेकिन एसबीएसपी ने वो ऑफर भी ठुकरा दिया। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और तेज प्रताप यादव से भी बातचीत हुई, पर कुछ जम नहीं पाया।

हां, यूपी में एनडीए के साथ पार्टी बनी रहेगी—इसमें कोई बदलाव नहीं। बिहार में असल मकसद जीत-हार नहीं है, बस अपनी मौजूदगी दिखानी है। अब ये जो कदम है, इससे बिहार की राजनीति में नया ट्विस्ट तो आएगा ही। पार्टी का कहना है कि उनका जनाधार मजबूत है, अबकी बार सबको दिख जाएगा। एनडीए को इस फैसले से कितना नुकसान होगा, ये तो चुनाव नतीजों के बाद ही समझ आएगा।

इसे भी पढ़ें – BJP का गढ़ बांकीपुर: कायस्थ बहुल सीट पर Congress संतोष श्रीवास्तव जैसे जमीनी चेहरे पर दांव लगाएगी?

Leave a comment