Sen your news articles to publish at [email protected]
Bihar election 2025: दानापुर सीट से जन सुराज प्रत्याशी अखिलेश कुमार लापता, अपहरण की आशंका से सियासी हलचल तेज
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar election 2025) में पहले चरण के नामांकन के आखिरी दिन अचानक एक बड़ी खबर सामने आई जिसने पूरे सियासी माहौल को हिला कर रख दिया। दानापुर विधानसभा सीट से जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार अखिलेश कुमार अचानक लापता हो गए, जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में हड़कंप मच गया।
अपहरण की आशंका
जन सुराज पार्टी ने इसे एक गंभीर मामला बताते हुए अखिलेश कुमार के अपहरण की आशंका जताई है। बताया जा रहा है कि अखिलेश कुमार, जो कभी भाजपा के मंडल अध्यक्ष और युवा वैश्य नेता रह चुके हैं, शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे अपने समर्थकों के साथ राजवंशी नगर के महावीर मंदिर में पूजा करने पहुंचे थे। पूजा के बाद उन्हें सीधे दानापुर के तकिया स्थित कम्युनिटी हॉल में नामांकन के लिए पहुंचना था, जहां उनके सैकड़ों समर्थक इंतजार कर रहे थे।
लेकिन दोपहर डेढ़ बजे तक भी जब अखिलेश कुमार नहीं पहुंचे और उनका फोन अचानक स्विच ऑफ हो गया, तो कार्यकर्ताओं की चिंता बढ़ गई। पार्टी की स्थानीय टीम ने तुरंत उनकी तलाश शुरू की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद जन सुराज पार्टी ने सोशल मीडिया पर एक संदेश जारी करते हुए दावा किया कि उनके उम्मीदवार गायब हो गए हैं और अपहरण की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता।
राजनीतिक साजिश का नतीजा
पार्टी सूत्रों का कहना है कि यह मामला किसी राजनीतिक साजिश का नतीजा भी हो सकता है। फिलहाल पार्टी के प्रतिनिधि अखिलेश कुमार के परिवार से लगातार संपर्क में हैं और उनके घर पर भी टीम भेजी गई है। जन सुराज पार्टी ने साफ कहा है कि अगर कुछ समय तक कोई जानकारी नहीं मिलती, तो वे कानूनी कदम उठाएंगे।
गौर करने वाली बात यह है कि प्रशांत किशोर के नेतृत्व में जन सुराज पार्टी इस बार पहली बार बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। हालांकि, खुद प्रशांत किशोर चुनाव नहीं लड़ रहे, बल्कि पार्टी की रणनीति संभाल रहे हैं। ऐसे में नामांकन के आखिरी दिन पार्टी के एक उम्मीदवार का यूं गायब हो जाना पूरे चुनावी माहौल में सनसनी फैलाने वाला है।
स्थानीय प्रशासन ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। वहीं जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अखिलेश कुमार की सुरक्षित वापसी की मांग करते हुए प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की अपील की है।
इसे भी पढ़ें – Bihar दौरे पर आए Amit Shah का बयान, जीत के बाद NDA का विधायक दल सीएम का फैसला करेगा
